आज के समय दाढ़ी-मूंछ रखना फैशन और पर्सनैलिटी का अहम हिस्सा बन गया है। हालांकि, सिर्फ दाढ़ी बढ़ा लेना ही काफी नहीं होता है। इसकी सही सफाई और देखभाल भी उतनी ही जरूरी होती है। दरअसल, कई बार इसकी सही से केयर नहीं करने पर दाढ़ी बेजान, रूखी और गंदी नजर आने लगती है, जिससे पूरा लुक खराब हो सकता है।

ऐसे में अगर आप भी दाढ़ी-मूंछ रखे हुए हैं या फिर अपनी बियर्ड बढ़ाने का विचार कर रहे हैं, तो कुछ आसान आदतों को अपनाकर आप अपनी दाढ़ी को साफ, सॉफ्ट और स्टाइलिश बना सकते हैं।

सही शैम्पू का करें उपयोग

दाढ़ी की सफाई के लिए सबसे जरूरी है सही शैम्पू का चयन करना। दरअसल, दाढ़ी में धूल, पसीना और ऑयल जल्दी जमा हो जाता है, जिससे खुजली और बदबू की समस्या होने लगती है। ऐसे में हफ्ते में 2-3 बार दाढ़ी को शैम्पू से साफ करना जरूरी होता है। अगर आप बाहर काम करते हैं या ज्यादा पसीना आता है, तो हर दूसरे दिन शैम्पू कर सकते हैं। हालांकि, सिर के बालों वाले शैम्पू का उपयोग दाढ़ी में नहीं करना चाहिए।

कंडीशनर जरूर लगाएं

शैम्पू के बाद दाढ़ी में कंडीशनर लगाना बहुत जरूरी होता है। दाढ़ी के बाल आमतौर पर मोटे और रफ होते हैं, ऐसे में कंडीशनर उन्हें सॉफ्ट बनाता है। कंडीशनर लगाने से दाढ़ी आसानी से सेट होती है और उलझती भी नहीं है। दाढ़ी में कंडीशनर लगाने के बाद इसे 2-3 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें।

दाढ़ी के पीले दागों को कैसे हटाएं?

कई बार स्मोकिंग या खाने-पीने की वजह से दाढ़ी में पीले या गहरे दाग पड़ जाते हैं। ऐसे दाग कई बार आसानी से हटते भी नहीं हैं। इन्हें हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा में 4 चम्मच गुनगुना पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को दाढ़ी पर लगाकर करीब आधे घंटे तक छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें।