दरवाजे पर लगे पर्दे आपके घर को धूप के साथ-साथ धूल से भी बचाते हैं। मेन गेट पर लगे पर्दा घर की रौनक को भी बढ़ाता है और घर की सजावट में अहम रोल निभाता है। मार्केट में पर्दे रंग-बिरंगे पर्दे मिल जाते हैं, जो घर को यूनिक लुक देता है। अगर आप भी अपने घर पर पर्दा लगाने का विचार कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं, जिसको आप आपने घर पर आसानी से लगा सकते हैं इसको लगाने से आपके घर काफी बेहतर लगने लगेगा। आप इन पर्दों को घर के मेन गेट से लेकर अपने लिविंग रूम तक हर जगह पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पर्दे का चयन कैसे करें?

पर्दा का चयन करने के लिए आप सबसे पहले कमरे के उद्देश्य को समझिए। अगर आप ड्राइंग रूम में पर्दा लगाना चाहते हैं तो आप इसमें स्टाइलिश और हल्के पर्दे का ही चयन करें। यह इसकी सुंदरता को काफी बढ़ जाता है। वहीं, बेडरूम में गहरे और मोटे रंग के पर्दे को लगाना चाहिए। इससे घर में तेज रोशनी नहीं आएगी और गोपनीयता भी बनी रहेगी। किचन में छोटे और हल्के पर्दे लगाना चाहिए। इसको धोना काफी आसान होता है।

इस पर्दे को आप अपने घर के मेन गेट पर लगा सकते हैं। यह पर्दा अभी काफी ट्रेंड में है। इस पर्दे को किसी भी ओकेशन पर लगाया जा सकता है।

आप इस पर्दे को बेडरूम में लगा सकते हैं। यह पर्दा मोटा है, जो तेज धूप को भी रोकने में मदद करेगा। गहरे और मोटे रंग के इस पर्दे को जब आप लगाएंगे तो कमरे की सुंदरता और निखर कर आएगी। यह घर की गोपनीयता का भी ख्याल रखेगा।

इस पर्दे को आप अपने हॉल या फिर कम कमरे में भी लगा सकते हैं। यह कलर फूल पर्दा देखने में काफी बेहतर लगेगा।