खूबसूरत और सिल्की बाल गॉड गिफ्ट होते हैं। जिन लोगों के ऐसे बाल नहीं होते और वो सिल्की बालों की चाहत पूरी करने के लिए कॉस्मेटिक हेयर ट्रीटमेंट कराते हैं। आप जानते हैं कि बालों को खूबसूरत, शाइनी, सिल्की और हेल्दी बनाने के लिए बालों की केयर करना जरूरी है। बालों की केयर से मतलब है कि बालों पर ऑयलिंग करें। बिना ऑयलिंग किए बालों को वॉश करने से बचें। हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल कम से कम करें,बालों पर नैचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें और बालों को मॉश्चराइज रखें। बालों को नैचुरल तरीके से सिल्की और शाइनी बनाने के लिए आप नैचरल हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।
कुछ हेयर मास्क का इस्तेमाल करके बालों को शाइनी और स्मूथ बनाया जा सकता है। आइए हम आपको 3 हेयर मास्क के बारे में बताते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बालों को हेल्दी और शाइनी बना सकते हैं।
एलोवेरा जेल से बनाएं बालों को स्मूथ
बालों को हेल्दी और स्मूथ बनाने के लिए बालों पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। एलोवेरा जेल का इस्तेमाल बालों पर करने से बाल मॉइश्चाराइज रहते हैं। इस मास्क को बालों पर लगाने के लिए सबसे पहले आप 3-4 चम्मच एलोवेरा जेल लें इसमें उतने ही चम्मच पानी को मिलाएं और उसे अच्छे से मिक्स कर लें। ये पेस्ट बालों को मॉइश्चराइज करेगा और बालों को स्मूथ और शाइनी बनाएगा।
अंडे का हेयर मास्क लगाएं
बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए बालों पर अंडे का हेयर मास्क लगाएं। पोषक तत्वों से भरपूर अंडा बालों को जड़ों से मजबूत करता है और बालों को हेल्दी बनाता है। ये मास्क बालों को बढ़ाने में मदद करता है और हेयर फॉल से बचाव करता है। बालों को स्मूथ और सिल्की बनाने में अंडे का हेयर मास्क बेहद असरदार साबित होता है। बालों का हेयर मास्क बनाने के लिए आप एक बाउल में अंडा डालें और उसमें 3 चम्मच दही मिलाएं और उसे अच्छे से मिक्स कर लें। इस मास्क को बालों पर लगाएं आपकी हेयर ग्रोथ बढ़ेगी साथ ही बाल स्मूथ और शाइनी भी रहेंगे।
अंडे और जैतून का हेयर मास्क
बालों को स्मूथ और शाइनी बनाने के लिए बालों पर प्रोटीन और अंडे का हेयर मास्क लगाएं। इस मास्क को बनाने के लिए एक अंडा लें और उसे अच्छे से फेंट लें और उसमें जैतून का तेल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर आधा घंटे लगाएं और फिर वॉश कर लें। इस मास्क का इस्तेमाल बालों पर करने से बाल स्मूथ और शाइनी होते हैं और हेल्दी दिखते हैं।