न्यू ईयर नजदीक है। ऐसे में हर कोई शानदार और धमाकेदार अंदाज में नए साल का जश्न मनाने की तैयारियों में जुटा है। गौरतलब है कि लोग खूब उत्साह के साथ अलग-अलग तरीके से नए साल का स्वागत करते हैं। इसके लिए जहां कुछ लोग अपने परिवार के साथ ट्रिप प्लान करते हैं, खास लोगों के साथ वक्त बिताते हैं, तो वहीं यंग जनरेशन दोस्तों के साथ न्यू ईयर के मौके पर किसी शानदार जगह जाकर जमकर पार्टी करती है।

वहीं, अगर आप भी अपने न्यू ईयर 2025 (New Year 2025) को खास बनाने के लिए कोई ऐसी ही शानदार जगह ढूंढ रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है। यहां हम आपको दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थिति कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जो अपनी New Year Party के लिए खूब मशहूर हैं। आप अपने दोस्तों, पार्टनर या फैमली के साथ भी इन जगहों पर जाकर नए साल का जश्न मना सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

एक्वा बाय द पार्क (Aqua by THE Park)

लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है CP के कॉन्टिनेंटल रेस्टोरेंट Aqua by THE Park का। अपने नए साल के जश्न को यादगार बनाने के लिए आप दोस्तों या परिवार के साथ इस बेहद खूबसूरत रेस्टोरेंट जा सकते हैं। यहां न्यू ईयर पर धमाकर पार्टी का आयोजन किया जाता है।

यहां आपको पूल साइड पार्टी में लाइव म्यूजिक, डांस, टेस्टी खाना और ड्रिंक्स सब चीजें मिलने वाली हैं। इसके लिए आप रेस्टोरेंट की वेबसाइट, इंस्टाग्राम पेज या ऑलाइन जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं।

पार्टी का समय: 31 दिसंबर की रात 9:00 बजे से लेकर 1 जनवरी की सुबह 2:00 बजे तक
टिकट प्राइज: 6,000 रुपये से शुरू
लोकेशन: एक्वा, पूलसाइड बार, द पार्क, 15, पार्लियामेंट स्ट्रीट, कॉनॉट प्लेस, नई दिल्ली</p>

टेल्स & स्पिरिट्स रेस्टोरेंट (Tales & Spirits)

कनॉट प्लेस का टेल्स & स्पिरिट्स रेस्टोरेंट भी अपनी न्यू ईयर पार्टी के लिए फेमस है। ऐसे में आप यहां जाने का प्लान बना सकते हैं। यहां पार्टी में आपको लाइव DJ Music, मिडनाइट Fireworks के साथ-साथ और भी कई शानदार चीजें देखने को मिलने वाली हैं।

पार्टी का समय: 31 दिसंबर की रात 9:00 बजे से लेकर 1 जनवरी की सुबह 2:00 बजे तक
टिकट प्राइज: 5,000 रुपये से शुरू
लोकेशन: टेल्स एंड स्पिरिट्स, पी15/90, आउटर सर्कल, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली

टेडी बॉय (Teddy Boy)

दिल्ली में नए साल का जश्न मनाने के लिए आप कॉनॉट प्लेस के टेडी बॉय का रुख कर सकते हैं। यहां आपको डिस्को, डीजे नाइट और ढोल पर तो थिरकने का मौका मिलेगा ही, इससे अलग आप लजीज स्टार्टर्स, अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक्स का आनंद भी ले सकते हैं।

पार्टी का समय: 31 दिसंबर की रात 9:00 बजे से लेकर 1 जनवरी की सुबह 2:00 बजे तक
टिकट प्राइज: 5,000 रुपये से शुरू
लोकेशन: टेडी बॉय, एन-4, रेडियल रोड नंबर 1, ब्लॉक एन, कॉनॉट प्लेस, नई दिल्ली

38 बैरक (38 Barracks)

दिल्ली में नए साल का जश्न मनाने के लिए आप 38 बैरक जा सकते हैं। पार्टियों के लिए सबसे शानदार जगहों में से एक, इस कैफे में आपकी रात को खास बनाने के लिए हर चीज मौजूद है। यहां पहुंचकर आप डीजे के लाइव परफॉर्मेंस, डांस और ढोल के साथ अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं।

पार्टी का समय: 31 दिसंबर की रात 9:00 बजे से लेकर 1 जनवरी की सुबह 1:00 बजे तक
टिकट प्राइज: कपल के लिए 5,999 रुपये से शुरू
लोकेशन: एम-38, आउटर सर्किल, शंकर मार्केट के सामने, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली

किट्टू सू (Kitty Su)

अगर आप परिवार के साथ दिल्ली में सबसे अच्छी न्यू ईयर पार्टी की तलाश कर रहे हैं, तो आप किट्टू सू जा सकते हैं। किट्टू सू को INCA द्वारा सर्वश्रेष्ठ नाइट क्लब चुना गया था। ऐसे में आप 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पार्टी के लिए इस जगह का रुख कर सकते हैं। यहां आप परिवार के साथ नाइट स्टे भी कर सकते हैं।

पार्टी का समय: 31 दिसंबर की रात 9:00 बजे से लेकर 1 जनवरी की सुबह 1:00 बजे तक
टिकट प्राइज: 6,000 रुपये से शुरू
लोकेशन: बाराखंभा एवेन्यू, कॉनॉट प्लेस, मॉडर्न स्कूल के पास, नई दिल्ली

बुकिंग प्राइज या बुकिंग और पार्टी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप रेस्टोरेंट, कैफे और नाइट क्लब की ऑफिशियल वेबसाइट या इंस्टाग्राम पेज का रुख कर सकते हैं।

इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- इन 5 गांव के नाम लिखकर रख लें, साल 2025 की Travel Diary में करें शामिल