क्या आप चाहते हैं कि आपके बच्चों के बाल हमेशा हेल्दी रहें। क्या आप चाहते हैं कि उन्हें कम उम्र में ही बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना न करना पड़े तो आप इन टिप्स को अपना सकते हैं। दरअसल, फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) ने हाल ही में बच्चों के लिए कुछ टिप्स शेयर किए हैं जो कि उनके बालों की सेहत बदल सकते हैं। इससे बच्चों के बाल अंदर से हल्दी रहने के साथ उनकी ग्रोथ बढ़ाने में भी मददगार है। तो आइए जानते हैं बच्चों के बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय।

बच्चों के बालों को जल्दी लंबा और घना करने के उपाय

फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) ने बताया कि अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चों के बाल हेल्दी रहें तो आप उनके बालों में बादाम का तेल (Almond Oil) लगाएं। ये तेल ओमेगा-3 से भरपूर है जो कि बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ इसके टैक्सचर को सही करने में मददगार है। इसके अलावा ये तेल हल्का होता है जिसे बाल तेजी से अवशोषित कर लेता है और फिर बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ने लगती है।

बच्चों के बालों में कब और कैसे लगाएं बादाम का तेल

आपको अपने बच्चों के बालों में हफ्ते में 2 बार बादाम का तेल लगाना चाहिए। तो आपको करना ये है कि बच्चों के स्कैल्प में बादाम का तेल लगाएं और उंगलियों की मदद से मसाज करें। 2 घंटे बाद बच्चों के बाल धो दें। इस प्रकार से बच्चों के बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं।

बालों के लिए बादाम के तेल के फायदे-Almond oil benefits for hair

बादाम के तेल में विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो कि बालों की ग्रोथ बढ़ाने में तेजी से मददगार हैं। ये तेल स्कैल्प को हाइड्रेट करके नमी को इसमें लॉक करते हैं और फिर बालों की ग्रोथ बढ़ाने का काम करते हैं। इस तेल को लगाने से बाल रूखे और बेजान नहीं होते। इसके अलावा डैंड्रफ की समस्या भी नहीं होती। इतना ही नहीं बाल झड़ने की समस्या में भी कमी आती है। तो इन तमाम फायदे के लिए आप अपने बच्चों के बालों में बादाम का तेल लगा सकते हैं।