Motivational Shayari in Hindi: कई बार हमारा मन व्याकुल हो जाता है और समझ नहीं आता कि हम क्या करें। ऐसा लगता है कि हमारे अंदर किसी काम को करने की चाहत ही नहीं बची है। महसूस होता है जैसे फिर से कैसे खड़े हों और दोबारा कैसे हिम्मत जुटाएं। ऐसी स्थिति में आपको ज्यादा सोचने की जगह कुछ पढ़ना चाहिए। ऐसा कुछ कि जो आपके मन को शांत कर दे। ऐसा कुछ जो आपको पूरी तरह से मोटिवेट कर दे और फिर आपका जुनून बढ़ा दे। जैसे कि ये मोटिवेशनल शायरी जो आपके अंदर जान फूंक देंगी।

पढ़ें 7 मोटिवेशनल शायरी जो फूंक देंगी आप में जोश-Motivational Shayari

वक्त से लड़कर और अपना नसीब खुद बद ले,
इंसान वही है जो अपनी तकदीर बदल ले।

उलझनों से डरे नहीं, कोशिश करें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिए जनाब।

वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमां,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है।

जरा रूको तो रिझाने में वक्त लगता है,
बुरे दिनों को भुलाने में वक्त लगता है,
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है,
यह वक्त है साहब, बदलता जरूर है।

बुरा वक्त तजुर्बा तो देता है,
मगर मासूमियत छिन लेता है।

कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता,
एक पत्थर तो तबीअ’त से उछालो यारो।

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।