गर्मी के मौसम में बालों का केयर करना काफी मुश्किल होता है। इस मौसम में बालों का झड़ना और रूखापन आम है। कई बार इन समस्याओं के कारण लोग काफी परेशान भी रहने लगते हैं। अगर आप भी इस मौसम में अपनी बालों का केयर बेहतर तरीके से करना चाहते हैं तो आप आयुर्वेदिक तरीकों से इसका ख्याल रख सकते हैं। इस आर्टिकल में बालों में लगाने के लिए कुछ औषधीय पौधा लेकर आए हैं, जिसको आप आसानी से बालों में लगा सकते हैं।

गुड़हल के पत्ते-Hibiscus Leaves

गुड़हल का पत्ता बालों के लिए काफी बेहतर होता है। इसके उपयोग से बाल झड़ने की समस्या से भी राहत मिलती है। यह डैंड्रफ को भी कम करता है, जिससे बाल नेचुरली मजबूत होते हैं। इसको लगाने से बाल मुलायम और घने भी बनते हैं।

बालों में कैसे लगाएं गुड़हल के पत्ते?

बालों में गुड़हल का पत्ता लगाना काफी आसान है। इसको लगाने के लिए आप सबसे पहले  गुड़हल के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें। अब आप इसको बालों पर लगाएं। करीब आधे घंटे तक इसको बालों पर रखने के बाद आप माइल्ड शैम्पू से बालों को वॉश कर लें।

नीम के पत्ते-Neem Leaves

नीम के पत्ते बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें कई तरह के एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ और स्कैल्प इन्फेक्शन को भी दूर करता है। यह बालों को भी अच्छा ग्रोथ करता है।

बालों में नीम के पत्ते का उपयोग कैसे करें?

बालों में नीम के पत्ते का उपयोग करने के लिए आप नीम के पत्तों को पानी में उबाल लें। अब इस पानी को अपने बालों में लगाएं और इसको सही से धो लें। आप नीम का पेस्ट तैयार कर भी अपने बालों में लगा सकते हैं।

करी पत्ते-Curry Leaves

अगर आपके बाल समय से पहले ही सफेद होने लगे हैं तो आप करी पत्ते को बालों में उपयोग कर सकते हैं। यह बालों को असमय सफेद होने से रोकता है। यह जड़ों को मजबूत करता है, जिससे बालों की  ग्रोथ अच्छी होती है।

बालों में कैसे लगाएं करी पत्ता

बालों में करी पत्ता लगाने के लिए इसको आप नारियल तेल में उबालें। अब इस तेल को बालों में लगाएं और हल्का मालिश करें। आप करी पत्ता के पेस्ट को भी बालों में सीधे लगा सकते हैं। आगे पढ़िएः Chaitra Navratri में करें दिल्ली-NCR के इन 4 मंदिरों के दर्शन, हर रोज लगता है भक्तों का तांता