Best mosquito repellent for children: मच्छरों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। शाम होते ही ये लोगों पर अटैक करना शुरू कर देते हैं। बच्चों को मच्छर से बचाने के लिए पेरेंट्स कई तरह के उपाय करते हैं। बाजार में मिलने वाले स्प्रे और क्रीम लगाकर रखते हैं ताकि मच्छर बच्चे को निशाना न बना पाएं। लेकिन ये स्प्रे या क्रीम बच्चों की स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। क्योंकि इनमें कई तरह के केमिकल्स होते हैं। ऐसे में आप घर पर ही केमिकल फ्री नेचुरल स्प्रे तैयार कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि यह स्प्रे बच्चों से लेकर बुर्जुगों के लिए बिल्कुल सेफ है। इसे दिन में सिर्फ 2 बार इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी। इससे स्किन को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में।
मच्छर भगाने के लिए स्प्रे कैसे बनाएं?
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
4-5 चम्मच करेला के पत्ते या रस
8 से 10 लौंग (पानी में उबालकर)
2 चम्मच नीम के पत्ते या नीम का तेल
1 चम्मच नींबू का रस
1 कप पानी
1 स्प्रे बोतल
मच्छरों को भगाने के लिए बच्चों के लिए ऐसे बनाएं स्प्रे
घर में बच्चों के लिए स्प्रे बनाने के लिए लौंग को 1 कप पानी में उबालें। इसे थोड़ी देर ठंडा होने दें। इसके बाद करेले का रस मिलाएं। इसमें नीम का रस या तेल मिलाएं। इसके बाद नींबू का रस मिलाएं। मिश्रण को छान लें। इसके बाद इसे स्प्रे बोतल में भरें। मच्छरों को भगाने के लिए स्प्रे तैयार है। इस बात का ध्यान रखें कि जब भी इसका इस्तेमाल करें तो बोतल को हल्का हिला लें।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
