Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया 30 अप्रैल की है। यह दिन बेहद शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी शुभ काम बिना किसी शुभ मुहूर्त को देखे भी किया जा सकता है। इसे अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है। इस दिन बड़ी संख्या में लोगों की शादी, गृह प्रवेश होते हैं। वैदिक पंचांग के अनुसार, 24 साल बाद अक्षय तृतीया पर अक्षय योग का निर्माण हो रहा है। इस लिए ये दिन और भी खास हो गया है। इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आप अपने लिए इयररिंग खरीदने का सोच रही हैं तो यहां हम आपके लिए 2025 की बेस्ट गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन आए हैं। वहीं अगर आप अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को इयररिंग गिफ्ट करने का सोच रहे हैं तो यहां से हल्के और कम वेट वाले डिजाइन भी अपने लिए चुन सकते हैं।

महिलाओं को सोने से कुछ ज्यादा ही प्यार होता है। कोई भी मौका हो सोना खरीदने और पहनने के लिए वो हमेशा तैयार रहती हैं। इस अक्षय तृतीया पर आप इस तरह की इयररिंग खरीद सकती हैं।

सोने से ये इयरिंग डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। अक्षय तृतीया पर आप इस तरह की डिजाइन भी खरीदने का विचार बना सकते हैं। ये 20 ग्राम के वजन में भी बनकर तैयार हो सकते हैं।

अगर आप किसी को शादी में देने के लिए अक्षय तृतीया पर इयरिंग खरीदने का सोच रहे हैं तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। बारीक नक्काशी दुल्हन को भी पसंद आएगी।

इयरिंग तो महिलाओं के दिलों में बसते हैं। ऐसे में अक्षय तृतीया पर इस तरह के डिजाइन भी खरीद सकते हैं। पारंपरिक परिधान के साथ ये इयररिंग पहनने के बाद काफी अच्छे लगेंगे।