Diwali Gift Ideas: रोशनी का त्योहार दिवाली इस वर्ष 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दिवाली के मौके पर लोग एक दूसरे के घर मिलने जाते हैं और साथ में मिठाइयां खाते हैं। वहीं, इस अवसर पर दोस्तों के घर जाना और मिठाई खाना खुशियों को कई गुना बढ़ा देता है। इस मौके पर दिवाली गिफ्ट भी देने का चलन है। अगर आपके घर भी दिवाली पर मेहमान आते हैं तो आप बजट में गिफ्ट देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।

दिवाली पर क्या दें गिफ्ट

अगर आप भी दिवाली के मौके पर गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं या फिर कुछ यूनिक खोज रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप बजट में किस तरह का गिफ्ट खरीद सकते हैं।

कप और सॉसर सेट

दिवाली पर गिफ्ट देने के लिए कप और सॉसर सेट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह बजट में होने के साथ-साथ देखने में भी अच्छा होता है। जो लोग क्रॉकरी आइटम  पसंद करते हैं उनके लिए तो यह और भी बेहतर है। आप कप और सॉसर सेट को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों जगहों से खरीद सकते हैं। मार्केट में यह तीन सौ रुपये से मिलना शुरू हो जाता है।

बेडशीट या कंबल

दिवाली के बाद सर्दी आने वाली है। ऐसे में आप अपने मेहमानों को कंबल या फिर बेडशिट भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। यह कई रंग बिरंगी कलर में भी उपलब्ध होता है, जिससे आप अपने मेहमानों को उनकी पसंद की बेडशीट या कंबल गिफ्ट कर सकते हैं। बाजार से आप इसको अलग-अलग वैरायटी में भी खरीद सकते हैं।

ड्राई फ्रूट्स हो सकता है बेस्ट ऑप्शन

दिवाली पर ड्राई फ्रूट्स देना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, इस दिन लोग मिठाई के साथ-साथ  ड्राई फ्रूट्स भी खाते हैं। ऐसे में आप अपने घर आने वाले मेहमानों को ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट कर सकते हैं। यह आपके बजट में एकदम फिट हो सकता है।

दीये और मोमबत्ती

दीपों के त्योहार दिवाली पर आप अपने घर आए मेहमानों को दिये या फिर मोमबत्ती भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। मार्केट में दीये और मोमबत्ती के कई ऑप्शन आसानी से मिल जाते हैं और इसको आप बजट में भी खरीद सकते हैं।