सावन का महीना हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है। इस समय मौसम में परिवर्तन भी होता है। इस पावन महीने में व्रत, पूजा-पाठ और विशेष स्नान का खास महत्व है, लेकिन इसके साथ ही यह समय त्वचा की देखभाल के लिए भी बेहद जरूरी होता है।
दरअसल, सावन के दौरान वातावरण में नमी और उमस बहुत ज्यादा होती है, जिससे चेहरे पर चिपचिपापन, पसीना और गंदगी जम जाती है। यही कारण है कि इस समय स्किन की अधिक देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में आप अपनी त्वचा को इस मौसम में भी हेल्दी बना सकते हैं। आप कुछ फेस पैक का भी उपयोग कर सकते हैं, जिससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो बना रहेगा।
चंदन और गुलाब जल फेस पैक
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आप चंदन और गुलाब जल फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, चंदन त्वचा को ठंडक देता है और दाग-धब्बों को भी कम करता है। इसे तैयार करने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। यह पैक गर्मी की जलन को भी कम करता है।
खाना बनाते समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 5 गलतियां? इस तरह करें परफेक्ट कुकिंग
बेसन, हल्दी और दही का पैक
बेसन, हल्दी और दही का फेस पैक स्किन की सफाई के लिए काफी बेहतर होता है। यह डेड स्किन को भी हटाता है। इसे तैयार करने के लिए एक चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी और एक चम्मच दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें। इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है।
देसी तरीके से बालों को कैसे करें जेड ब्लैक? बाबा रामदेव ने बताए सफेद बालों को काले करने के आसान उपाय
एलोवेरा और शहद का फेस पैक
आप चेहरे पर एलोवेरा और शहद का फेस पैक भी लगा सकते हैं। एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करता है और शहद स्किन को नेचुरल नमी देता है। इसे तैयार करने के लिए ताजा एलोवेरा जेल में एक चम्मच शहद मिलाएं और इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं। कुछ समय के बाद आप साफ पानी से चेहरे को धो लें। इससे कील-मुंहासों और ड्राइनेस भी कम होती है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।