हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन हमेशा बेदाग, निखरी और ग्लोइंग नजर आए। खूबसूरत स्किन पाने के अपने इस सपने को पूरा करने के लिए लोग तमाम तरह के जतन भी करते हैं। इसके लिए ज्यादातर लोग या तो हर हफ्ते पार्लर जाकर महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते हैं या कुछ घर पर ही महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। हालांकि, कई बार इस तरह के प्रोडक्ट्स में मौजूद कैमिकल स्किन को और अधिक ड्राई और बेजान बना देते हैं।
इसी कड़ी में कॉस्मेटोलॉजिस्ट और हेयर एक्सपर्ट यामिनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर घर पर ही कोरियन फेस क्रीम बनाने का एक खास तरीका बताया है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं कि इस क्रीम में मौजूद नेचुरल इंग्रेडिएंट्स बिना किसी नुकसान के स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बनाने में असर दिखा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं खूबसूरत स्किन के लिए घर पर कैसे बनाएं कोरियन फेस क्रीम-
तैयार कर लें ये सामान
- कोरियन फेस क्रीम बनाने के लिए आपको मुट्ठीभर चावल
 - 2 चम्मच एलोवेरा जेल
 - 1/2 चम्मच ग्लिसरीन
 - 2 विटामिन ई कैप्सूल और
 - 1/4 चम्मच बादाम के तेल की जरूरत होगी।
 
स्पॉटलेस त्वचा के लिए इस तरह बनाएं कोरियन फेस क्रीम
- इसके लिए मुट्ठीभर चावल को अच्छी तरह धोकर 6 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
 - एक बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लेकर उसमें 1/2 चम्मच ग्लिसरीन डालकर चला लें।
 - इसके बाद इसमें 2 विटामिन ई कैप्सूल डालकर चला लें।
 - इतना करने पर इसमें पहले से ही तैयार राइस वॉटर डालकर चला लें।
 - आखिर में इसमें 1/4 चम्मच बादाम का तेल डालकर सभी चीजों को एक बार फिर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
 - इतना करते ही आपकी कोरियन फेस क्रीम बनकर तैयार हो जाएगी।
 
यहां देखें वीडियो-
जैसा की वीडियो में दिखाया गया है, आप इस क्रीम को सीधे फेस पर लगाकर 4 से 5 मिनट मसाज कर सकते हैं। इससे आपको कुछ ही दिनों में कमाल के नतीजे देखने को मिल सकते हैं।
