Best Cafes In Delhi For Couples: राजधानी दिल्ली सहित आस-पास के कई हिस्सों में सर्दी बढ़ने लगी है। ऐसे में कई लगो सर्दी का आनंद लेने के लिए अपने दोस्तों के साथ किसी कैफे में चिल (Chill) करने चले जाते हैं या कई ऐसे भी लोग होते हैं, जो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कॉफी डेट पर जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली में है और दोस्तों या फिर गर्लफ्रेंड के साथ जाने के लिए कैफे की तलाश में हैं तो हम आपके लिए दिल्ली के तीन बेस्ट कैफे का नाम लेकर आए हैं, जहां कपल्स भी जा सकते हैं।
बुर्ज कैफे-Burj Cafe, Jama Masjid
सर्दी के मौसम में दोस्तों के साथ चिल करने के लिए बुर्ज कैफे (Burj Cafe) काफी बेहतर जगह है। पुरानी दिल्ली में है और जामा मस्जिद के काफी करीब है। इस कैफे से आप जामा मस्जिद के शानदार नजारा को भी देख सकते हैं। आप इस कैफे में अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम भी बिता सकते हैं।
द रूफ स्काई कैफे-The Roof Sky Cafe, Majnu ka Tila
द रूफ स्काई कैफे मजनू का टीला में है। यहां पर जाकर आप दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हैं। आप इस कैफे में जाकर वेज और नॉन वेज दोनों तरह का खाना खा सकते हैं। सर्दी के मौसम में भी जाकर आप छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं। आप यहां येलो लाइन मेट्रो से पहुंच सकते हैं।
कैफे स्टोन-Cafe Stone
सर्दी के मौसम में दोस्तों के साथ घूमने और उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए कैफे स्टोन काफी बेहतर है। यहां आप इस मौसम में सर्दियों वाला फूड का आनंद ले सकते हैं। आप रात के समय भी यहां जा सकते हैं। मालूम हो कि यह कैफे एक गार्डन में बना हुआ है, जो देखने में काफी खूबसूरत लगा है। आगे पढेंः प्रयागराज में कौन-कौन से फेमस फूड हैं?