हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन हमेशा हेल्दी, ग्लोइंग और ब्राइट नजर आए। हालांकि, कई बार धूल-मिट्टी और सूरज के संपर्क में आने या केमिकल प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करने पर स्किन अपना निखार खोने लगती है, साथ ही समय के साथ बेजान भी नजर आने लगती है। ऐसे में फिर अपने खोए हुए निखार और ग्लो को वापस पाने के लिए लोग पार्लर में जाकर महंगे ट्रीटमेंट लेने को मजबूर हो जाते हैं। हालांकि, यहां हम आपको एक ऐसा खास तरीका बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप घर पर ही बेहद आसानी से अपनी स्किन को एक बार फिर हेल्दी और ब्राइट बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

क्या है ये खास तरीका?

दरअसल, हाल ही में डिजिटल क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर अंजनी भोज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अंजनी ने एक खास क्रीम के बारे में बताया है, जो हफ्ते भर में स्किन को ब्राइट और साफ बनाने में असर दिखा सकती है। अधिक कमाल की बात यह है कि इस क्रीम को आप कुछ ही मिनटों में घर पर बना सकते हैं, साथ ही इसके लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी।

तैयार कर लें से सामान

  • होममेड स्किन ब्राइटनिंग क्रीम बनाने के लिए आपको 2 चम्मच ज्यादा पके हुए चावल
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 2 विटामिन ई कैप्सूल और
  • गुलाब जल की जरूरत होगी।

इस तरह बनाएं क्रीम

इसके लिए एक मिक्सर जार में सभी चीजों यानी पके हुए चावल, एलोवेरा जेल, विटामिन ई कैप्सूल और जरूरत के हिसाब से गुलाब जल डालकर एक बारीक पेस्ट बना लें। इतना करते ही आपकी स्किन ब्राइटनिंग फेस क्रीम तैयार हो जाएगी। आप इसे दिन में दो बार (सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले) साफ त्वचा पर लगाकर कुछ देर के लिए मसाज कर सकते हैं।

यहां देखें वीडियो-

अंजनी भोज बताती हैं कि ये क्रीम आपको हफ्ते भर में कमाल के नतीजे दे सकती है। आप भी इसे आजमाकर देख सकते हैं।