सर्दी के मौसम में हम हमेशा अपनी बॉडी को कपड़ो से कवर रखते है जिसकी वजह से हमारे अंडर आर्म और गर्दन भी कवर रहती है। लेकिन गर्मी के मौसम में हम लोग स्लीव लेस और डीप नेक ड्रेस पहनते हैं जिसमें हमारी अंडर आर्म और हमारी नेक दिखती है। अगर नेक का रंग काला हो तो बेहद खराब लगता है। बॉडी के यह दोनों पार्ट अगर क्लीन ना हो तो बॉडी के इन पार्ट्स से स्मेल आने लगती है और स्किन में कालापन बढ़ने लगता है।

अंडर आर्म और नेक का कालापन दूर करने के लिए महिलाएं कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं जिससे कालापन कम होने के बजाए और बढ़ जाता है। अंडररम और नेक का कालापन दूर करने के लिए कुछ ख़ास घरेलू नुस्खे हैं जो स्किन की टैनिंग को रिमूव करते हैं और स्किन पर होने वाले कालेपन को दूर करते हैं। आइए जानते है कि अंडर आर्म और नेक का कालापन दूर करने के लिए कौन कौन से नुस्ख़ों को अपनाए।

नींबू और गुलाबजल से करें डार्कनेस रिमूव

नींबू ना सिर्फ सेहत के लिए उपयोगी है बल्कि स्किन के लिए बेहतरीन टॉनिक है। एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी से भरपूर नींबू का इस्तेमाल गर्दन और अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए किया जा सकता है। नींबू में ऐसे एजेंट्स होते हैं जो स्किन की टैनिंग रिमूव करते हैं और स्किन का कालापन दूर करते हैं। गर्दन और अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए नींबू का रस और गुलाबजल को बराबर मिला लें और रूई की मदद से इसे गर्दन और अंडरआर्म्स पर लगाएं।

ये दोनों चीजें टैनिंग को रिमूव करेंगी और स्किन का कालापन भी दूर करेंगी। इस पेस्ट को गर्दन और अंडर आर्म्स पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें फिर स्किन को वॉश कर लें। इस पेस्ट से स्किन का कालापन दो हफ्तों में ही दूर होगा।

दही, हल्दी, नींबू और बेसन का मास्क लगाएं

गर्दन और अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए दही,नींबू,हल्दी और बेसन के मास्क को लगाएं। दही पोषक तत्वों से भरपूर ऐसा फूड है जिसमें लैक्टिक एसिड पाया जाता है। इसमें स्किन का कालापन दूर करने वाले गुण मौजूद हैं। नींबू में विटामिन सी होता है, जो पिगमेंटेशन को कम कर सकता है। हल्दी में स्किन को गोरा करने की क्षमता होती है। बेसन इस मास्क को गाढ़ा करने में मदद करता है जिससे ये पेस्ट स्किन पर टिक सके। बेसन एक प्राकृतिक एक्सफ़ोलीएटिंग स्क्रब के रूप में भी काम करता है, जो स्किन को कोमल बनाता है और त्वचा की बनावट में सुधार करता है। बेसन हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करता है। इस मास्क को गर्दन और अंडरआर्म्स पर लगाएं और आधा घंटे तक लगा रहने दें फिर पानी से वॉश कर लें। इस मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन की रंगत में निखार आता है और स्किन का कालापन दूर होता है।

पपीता, केला, नींबू, शहद और बेसन मास्क लगाएं

पपीता, केला, नींबू, शहद और बेसन में विटामिन और खनिज भरपूर होते हैं जो नेचुरल तरीके से स्किन को पोषण देते हैं। इस मास्क को बनाने के लिए पपीता,केला को मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें अब इसमें नींबू, शहद और बेसन को मिक्स करें। तैयार पेस्ट को गर्दन और अंडरआर्म्स में 20 मिनट तक लगाएं और उसके बाद वॉश कर लें। इससे आपकी स्किन का कालापन दूर होगा।