Bengali New Year Mehndi Designs: हर साल ‘पोइला बोइशाख’ यानी बंगाली नव वर्ष 14 या 15 अप्रैल को मनाया जाता है। इस वर्ष बंगाली नव वर्ष को आज धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन लोग एक दूसरे को ‘शुभो नोबो बोरसो’, जिसका मतलब नया साल मुबारक हो कहकर एक दूसरे को बधाई देते हैं।

पोइला बोइशाख के लिए बेस्ट मेहंदी डिजाइन

पोइला बोइशाख के दिन महिलाएं खास तरह परिधान भी धारण करती हैं। इस दिन वह अपने हाथों में मंहेदी भी लगाती हैं। ऐसे में आप बंगाली नव वर्ष के लिए मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं तो आप यहां से कुछ बेहतरीन मेहंदी डिजाइन को देख सकती हैं।

P.C- Pinterest

पोइला बोइशाख पर नई नवेली दुल्हन के लिए यह मेहंदी डिजाइन काफई बेहतर है। इसमें कई तरह के डिजाइन को बनाया गया है, जो देखने में बेहतर खूबसूरत लग रहा है।

P.C- Pinterest

यह सिंपल मेहंदी डिजाइन वर्किंग महिलाओं के लिए काफी बेस्ट है। इसको आसानी से लगाया भी जा सकता है।

P.C- Pinterest

आप बंगाली नव वर्ष पर फूलों की पत्तियों वाली मेहंदी डिजाइन को लगा सकती हैं।

P.C- Pinterest

अगर आप पूरे हाथ के लिए कई डिजाइनों वाली मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है।

P.C- Pinterest

Jaya Kishori का कैसा था बचपन?