गर्मी के मौसम में मार्केट में लीची मिलने लगती है। यह मौसमी फल आपको भीषण गर्मी से बचाने में मददगार होता है। लीची खाने से शरीर ठंडा रहने के साथ-साथ हाइड्रेटेड भी रहता है। इसके सेवन से हीट स्ट्रोक यानी लू से भी बचा जा सकता है। दरअसल, लीची में पानी की मात्रा करीब 80 प्रतिशत तक होती है। ऐसे में यह बॉडी में पानी की कमी को नहीं होने देता है और तापमान को भी संतुलित बनाए रखता है।
लीची में होती है नेचुरल शुगर
लीची में नेचुरल शुगर पाई जाती है। ऐसे में इसे खाने से बॉडी में शुगर की कमी नहीं होती है और यह शरीर को तुरंत ऊर्जा देती है। इसे खाने से थकान और कमजोरी नहीं होती है।
लू से बचाता है लीची
लीची खाने से आपको हीट स्ट्रोक से भी राहत मिलती है। इसमें पानी की मात्रा करीब 80 प्रतिशत होती है। वहीं, कई बार अधिक गर्मी के कारण बॉडी का तापमान असंतुलित रहता है। अगर आप गर्मी में नियमित तौर पर लीची खाएंगे, तो इससे बॉडी का तापमान संतुलित रहता है।
स्किन के लिए है फायदेमंद
लीची स्किन के लिए फायदेमंद होती है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स बॉडी में मौजूद फ्री रेडिकल्स को कम करते हैं, जिससे त्वचा पर निखार आता है। लीची में विटामिन C की मात्रा अधिक होती है, जो स्किन के लिए काफी बेहतर होती है। यह कोलेजन बनाने में मदद करता है, जिससे त्वचा टाइट और यंग बनी रहती है। इसमें कई तरह के एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों को भी कम करते हैं।
लीची खाने के फायदे
- हर रोज लीची खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है।
- लीची खाने से शरीर हल्का और एक्टिव महसूस करता है।
- यह स्किन को अंदर से साफ करता है, जिससे स्किन ग्लोइंग दिखती है।
- लीची में विटामिन C की उच्च मात्रा होती है।