होठों का प्राकृतिक रंग बरकरार रखना आज लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि बढ़ती उम्र, प्रदूषण, खानपान, मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल और गलत आदतों के कारण अक्सर होठों का रंग काला पड़ जाता है। काले होंठ किसी को भी पसंद नहीं होते, ऐसे में लोग होठों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए तमाम तरह के उपाय अपनाते हैं। हालांकि घरेलू उपायों के जरिए होठों के कालेपन को दूर किया जा सकता है। इसके लिए चुकंदर बेहद ही कारगर है।
चुकंदर: पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर में आयरन, सोडियम, फाइबर, पोटैशियम और फॉस्फोरस की अच्छी-खासी मात्रा पाई जाती है। चुकंदर ना सिर्फ होंठ बल्कि गालों को भी गुलाबी बनाने में मदद करता है। आप अलग-अलग तरीकों से चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चुकंदर के इस्तेमाल से आपको ब्लश, लिपस्टिक और लिप टिंट आदि लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
चुकंदर का फेस पैक: चुंकदर से बना हुआ फेस पैक स्किन में निखार लाने में मदद करता है। आप दो तरीकों से इसे बना सकते हैं।
पहला– इसके लिए चुकंदर और एलोवेरा जेल को अच्छी तरह से मिक्स करलें। फिर 20 मिनट तक सूखाने के बाद स्किन को सादे पानी से धो लें। आप इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं।
दूसरा- इसके लिए चुकंदर और गुलाब जल को अच्छे से मिला लें। फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी-तरह से अप्लाई करें। 15 मिनट तक सूखाने के बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें।
जैतून का तेल: होठों को गुलाबी निखार देने में जैतून का तेल बेहद ही कारगर है। इसके लिए ऑलिव ऑयल को अपनी उंगलियों पर लेकर कुछ समय तक होठों पर मसाज करें। इससे होंठ मुलायम बन जाएंगे और स्किन टोन भी हल्की हो जाएगी।
अनार और गुलाबजल: इसके लिए अनार के दाने को पीस लें। फिर इसमें थोड़ा-सा दूध और गुलाबजल मिला लें। इस पेस्ट को अच्छी-तरह से होठों पर लगाकर मसाज करें। बाद में सादे पानी से होठों को धो लें।