आज के समय में महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए घंटों ब्यूटी पॉर्लर में बिता देती हैं। हालांकि, बावजूद इसके उन्हें मोटी और घनी आइब्रोज़ नहीं मिल पाती। घनी आइब्रोज आपकी खूबसूरत में चार चांद लगाती है। ऐसे में जिन लोगों की आइब्रोज़ पतली होती हैं, वह ज्यादातर आर्टिफिशियल तरीके से मेकअप के जरिए उन्हें घना करते हैं।
हालांकि, कई ऐसे घरेलू नुस्खे हैं, जो नेचुरल तरीकों से आपकी आइब्रोज़ को घना, मोटा और काला बना सकते हैं। आज हम आपको ऐसे तीन तरीके बताएंगे जो आपकी आइब्रोज़ को बढ़ाने में मददगार हैं।
-प्याज से बना सीरम: प्याज में मौजूद पोषक तत्व आइब्रोज़ की ग्रोथ को बढ़ाते हैं। प्याज का सीरम बनाने के लिए एक चम्मच प्याज के रस में दो चम्मच एलोवेरा जेल और 5 ड्रॉप रोजमेरी एसेंशियल ऑयल को मिला लें। फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में स्टोर कर लें। रोजाना रात में सोने से पहले आइब्रोज़ पर इस मिश्रण से स्प्रे और मालिश करें। तीन हफ्तों तक यह उपाय अपनाने से आपको फर्क दिखाई देने लगेगा।
-प्याज का तेल: एक कप नारियल तेल में एक बड़े प्याज के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर डाल लें। फिर इस तेल को धीमी आंच पर पकाएं। जब प्याज ब्राउन हो जाए, तो गैस बंद कर दें। मिश्रण को छानकर एक बोलत में भरकर रख दें।
रोज रात को सोने से पहले इस मिश्रण को अपनी आइब्रोज़ पर लगाकर मसाज करें। नारियल तेल की जगह आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे आइब्रोज़ के बालों में ग्रोथ बढ़ने लगती है।
-प्याज का रस: प्याज आइब्रो की हेयर ग्रोथ में काफी असरदार है। इसके लिए एक मध्यम प्याज को कद्दूकस कर लें। फिर इसका रस निकाल लें। प्याज के रस में रोजमेरी ऑयल की 5 बूंदे मिला लें। आप इस रस को बोतल में भरकर रख लें।
रोजाना रात में सोने से पहले प्याज के रस को अपनी आइब्रोज़ पर लगाएं। दो हफ्ते तक रोजाना प्याज के रस का इस्तेमाल करने से आपको फायदा मिल सकता है। इन घरेलू नुस्खों से आप अपनी आइब्रो की ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं। खास बात तो यह है कि इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता।