Tips for Glowing Skin: खूबसूरती के साथ ही चेहरे पर चमक आपके स्वस्थ होने का संकेत भी देता है। लेकिन कई बार तनावपूर्ण जीवन-शैली, कार्य क्षेत्र में व्यस्तता, नींद पूरी नहीं कर पाना व पोषक तत्वों की कमी से चेहरे की चमक गायब हो जाती है। इससे त्वचा रूखी व बेजान नजर आने लगती है। हालांकि, ये सभी चीजें हमारी जिंदगी का हिस्सा है जिससे हम चाहकर भी पीछा नहीं छुड़ा सकते हैं। ऐसे में कई लोग अपने चेहरे पर निखार कायम रखने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये उत्पाद भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होते और इनसे स्किन के सेंसेटिव होने का डर बना रहता है। ऐसे में कई घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके अपनी स्किन पर चमक बनाए रखने में मदद मिलती है। इन्हीं घरेलू उपायों में से एक है हल्दी का इस्तेमाल-

कैसे हल्दी है फायदेमंद: हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। इसका इस्तेमाल करने से स्किन को बैक्टीरिया और कीटाणुओं से भी बचाने में मदद मिलती है। इसके अलावा, हल्दी को यूज करने से स्किन में जितने दाग-धब्बे होते हैं वो सब भी खत्म हो जाते हैं। हल्दी में कर्क्यूमिन पाया जाता है जिसमें एंटी-इंफ्लामेट्री गुण पाए जाते हैं। ये स्किन को डैमेज करने वाले हानिकारक फ्री रैडिकल्स को दूर करने में मददगार हैं। वहीं, इसके उपयोग से त्वचा में कोलाजेन का उत्पादन भी होता है जो त्वचा के ग्लो को बढ़ाता है।

कैसे करें इस्तेमाल: इसके लिए आपको आधा चम्मच हल्दी पाउडर और 4 चम्मच बेसन की जरूरत होगी। साथ ही साथ, कुछ मात्रा में पानी या दूध ले लें। सबसे पहले हल्दी और बेसन को अच्छे से मिला लें। अब इसमें इतना पानी या दूध डालें जिससे कि पेस्ट तैयार हो सके। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे व गर्दन के आसपास लगाकर 15 से 20 मिनट छोड़ें। इसके बाद नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को धो लें। बेहतर परिणाम पाने के लिए आप इस प्रक्रिया को हफ्ते में 1 से 2 बार कर सकते हैं।

ये भी है कारगर: चेहरे पर निखार लाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। एलोवेरा चेहरे को बिना चिपचिपा बनाए इसे मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। ऐसे में ऑयली स्किन के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसमें एंटी एजिंग तत्व पाए जाते हैं जिससे चेहरा हर वक्त ग्लो करता रहता है। इसके अलावा, एलोवेरा में विटामिन सी, विटामिन ई, बीटा-कैरोटीन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे जरूरी एलिमेंट्स मौजूद होते हैं। ये सभी तत्व त्वचा को नैचुरल व ग्लोईंग बनाए रखने में मदद करती है।