आज के समय में खूबसूरत और निखरी त्वचा पाने के लिए लोग घंटों पॉर्लर में बिता देते हैं। हालांकि, अगर आपकी गर्दन काली है या उस पर काले धब्बे मौजूद हैं, तो यह आपकी पर्सनैलिटी में किसी दाग से कम नहीं होती। ज्यादातर लोग अपने चेहरे का तो काफी ध्यान रखते हैं, हालांकि, वह अपनी गर्दन पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते। इसके कारण उस पर मैल जम जाता है और वह काली पड़ जाती है।

अगर आप भी गर्दन के कालेपन की समस्या से जूझ रहे हैं तो इससे निजात पाने के लिए यह घरेलू उपाय कारगर साबित हो सकते हैं। बेसन, कच्चा पपीता और गुलाब जल आदि के प्रयोग से गर्दन पर मौजूद गंदगी को साफ किया जा सकता है।

गर्दन से कालेपन को दूर करने के घरेलू नुस्खे:

-बेसन, हल्दी और दूध: बेसन, हल्दी और दूध में क्लिंजिंग गुण मौजूद होते हैं। यह त्वचा पर मौजूद जिद्दी दाग-धब्बों को जड़ से खत्म करने में कारगर है। इसके लिए एक चम्मच बेसन, एक चम्मच दूध और चुटकी भर हल्दी को अच्छे से मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपनी गर्दन पर लगाएं। आप इस पेस्ट का इस्तेमाल अपनी कोहनी पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं।

पेस्ट को लगाने के बाद उसे सूखने के लिए छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए गर्दन और कोहनी को साफ कर लें। इस उपाय का इस्तेमाल आप हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।

-आलू, चावल और गुलाबजल: आलू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण मौजूद होते हैं। इसके लिए दो चम्मच आलू के रस में दो चम्मच चावल का आटा मिला लें। फिर इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिला लें। इस पेस्ट को अपने अपनी गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद गर्दन को साफ पानी से धो लें।

-कच्चा पपीता, दही और गुलाब जल: इस पेस्ट को बनाने के लिए कच्‍चे पपीता के कुछ टुकड़ों को पीस लें। फिर इसमें थोड़ा-सा गुलाबजल और दही मिला लें। 15 मिनट बाद सूखने के बाद गर्दन को अच्‍छी तरह रगड़ते हुए धो लें।

इसके अलावा आप नींबू और शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह भी गर्दन के कालेपन को दूर करने में कारगर हैं।