Akshara Singh Beauty And Skin Care Secrets: अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Film Industry) की सबसे मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। उनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं इसलिए उन्हें भोजपुरी की ब्यूटी क्वीन भी कहा जाता है। अक्षरा सिंह की खूबसूरत पर्सनालिटी, हेल्दी-ग्लोइंग स्किन (Akshara Singh’s skin) और प्यारे-से चेहरे पर हर कोई फिदा है।

अक्षरा अपने इस खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए घरेलू नुस्खों के साथ प्राकृतिक मेकअप उत्पादों का भरपूर इस्तेमाल करती हैं। आइए जानें क्या है अक्षरा सिंह की खूबसूरती का राज और कैसे करती हैं वह अपनी स्किन केयर-

अक्षरा सिंह अपने स्किन का बेहद ख्याल रखती हैं। वह शूटिंग से पहले और बाद में नैचुरल मेकअप प्रॉडक्ट्स (Natural Makeup products) का इस्तेमाल करती हैं और अपने त्वचा के अनुसार ही उनका चयन करती हैं। अक्षरा का मानना है कि स्ट्रेस-फ्री और खुशहाल रहने से खूबसूरती अंदर और बाहर से निखर उठेगी।

गुलाब जल से स्किन को करती हैं टोन: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन अक्षरा सिंह अपने स्किन की केयर करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करती हैं। अभिनेत्री ने अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए घरेलू नुस्खों (Home remedies for beautiful skin) और नैचुरल चीज़ों पर आंख बंदकर के भरोसा करती हैं। जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि भारत में महिलाओं को गुलाब जल बेहद पसंद है। चूंकि गुलाब जल एक नैचुरल स्किन टोनर (Natural Skin toner) है और स्किन में होने वाली सूजन और जलन से भी राहत दिलाता है।

एलोवेरा से दूर करती हैं पिंपल्स: अक्षरा अपने स्किन के लिए एलोवेरा का खूब इस्तेमाल करती हैं। दरअसल एलोवेरा एक नैचुरल मॉश्चराइज़र (Natural Moisturizer) होने के साथ-साथ यह पिंपल्स और ड्राई स्किन पैचेस जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से भी राहत दिलाता है।

खूब पीती हैं पानी: अक्षरा सिंह अपने हेल्दी, सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन (Beauty tips for glowing skin) के लिए दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पीती हैं। त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार स्किन ड्राईनेस से बचने के लिए अधिक से अधिक पानी पीना एक नैचुरल तरीका है। साथ ही स्किन डिटॉक्स (skin detoxification) और बॉडी डिटॉक्स (body detoxification) के लिहाज से पानी पीना फायदेमंद माना जाता है। इसलिए अक्षरा सिंह हेल्दी स्किन और हेल्दी बॉडी के लिए रोज़ खूब पानी पीती हैं।