Glowing skin tips: हर कोई खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन चाहता है। इसके लिए लोग बाजार में मिलने वाले अलग-अलग और महंगें प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इनमें मौजूद केमिकल्स स्किन को नुकसान पहुंचा देते हैं और कई त्वचा संबंधित समस्याओं को बढ़ावा देते हैं। इसलिए आप घर पर हल्दी के इस्तेमाल से अपने स्किन की सही देखभाल कर सकते हैं और बिना किसी नुकसान के ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। स्किन को बैक्टीरिया और कीटाणुओं से भी बचाने में मदद करते हैं, साथ ही दाग-धब्बों को भी कम करते हैं।
हल्दी और शहद:
हल्दी और शहद स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। यह स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करते हैं साथ ही मुलायम और ग्लोइंग भी बनाते हैं।
सामग्री:
– एक चुटकी हल्दी
– 1 चम्मच शहद
कैसे करें इस्तेमाल:
एक बर्तन में इसे डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। इसके बाद इस मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए आप इस मिश्रण को सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल करें।
हल्दी, दही और नारियल तेल:
हल्दी, दही और नारियल तेल स्किन को एक्फोलिएट करने में मदद करते हैं। साथ ही यह स्किन के डेड सेल्स को भी नष्ट करने में मदद करता है। इसके अलावा यह रिंकल्स और फाइन लाइंस को कम करता है।
सामग्री:
– 3 चम्मच हल्दी
– 1 चम्मच दही
– 1 चम्मच शहद
– 1 चम्मच नारियल तेल
कैसे करें इस्तेमाल:
एक बर्तन में हल्दी, दही, शहद और नारियल डालें और फिर उन सभी को अच्छी तरह मिलाएं। इस मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर सर्कुलर मोशन में हल्का मसाज करें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें। बेहतर परिणाम के लिए इसे सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं।
(और Lifestyle News पढ़ें)