सर्दियों का मौसम आते ही ड्रफ की वजह से बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं। इस मौसम के आने से पहले ही लड़कियों को अपने बालों और स्किन के ड्राइनेस की चिंता सताने लगती है। चूंकि सर्दियों की ठंड और हवाएं बालों और त्वचा से नमी को सोख लेती हैं जिसके कारण इसमें ड्राइनेस की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे मौसम में बालों को मैनेज कर पाना लड़कियों के लिये बेहद मुश्किल भरा काम होता है।
सर्दियों के मौसम में होने वाली यह समस्याएं सिर्फ रूखी त्वचा का ही कारण नहीं बनतीं बल्कि बालों में डैंड्रफ की समस्या भी पैदा हो जाती है। अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो आपके उम्र से पहले ही बाल सफेद होने लगेंगे, बालों का झड़ना शुरू हो जाएगा और रूखे बालों की परेशानी का भी आपको सामना करना पड़ेगा। जिसके कारण सिर में अधिक खुजली लगती है। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि सर्दियों के मौसम में बालों की सही प्रकार से देखभाल कैसे की जा सकती है-
बालों में करें मसाज: बालों के रूखे-सूखे होने का एक कारण और है, वह है नमी की कमी। ऐसे में तेल से मालिश करने की सलाह दी जाती है। ठंड के मौसम में अपने बालों के लिए एक अच्छा सा तेल लें और रोजाना उससे अपने बालों में अच्छी तरह से मालिश करें।
शैम्पू के बाद कंडीशनिंग करें: अपने बालों को शैम्पू करने के बाद उन्हें डीप कंडीशन करना चाहिए। आप अपने डॉक्टर से सलाह लेकर बालों के अनुसार अच्छे कंडीशनर चुन सकते हैं। इसके अलावा यदि दही, शहद या अंडों से बने नेचुरल हेयर मास्क भी आपके बालों को अच्छा पोषण दे सकते हैं।
टी ट्री ऑयल: डैंड्रफ को दूर करने के लिए अपने शैंपू में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे मिलाकर अपना सिर धो लें। 4 से 5 बार इसी तरह बालों में टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने से आपके डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी।
संतरा और नींबू: सबसे पहले 5 से 6 चम्मच नींबू के रस में जरूरत के मुताबिक सूखे संतरे के छिलके का पाउडर मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और बालों की जड़ों में लगाएं। सूखे संतरे के छिलके में नींबू का रस मिलाकर लगाने से आप रूसी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
कपूर और नारियल का तेल: बालों में कपूर और नारियल का तेल मिलाकर अच्छी तरह से लगाएं और मसाज करें। ऐसा करने से आपको डैंड्रफ से काफी हद तक राहत मिलेगी। इस बात का ध्यान रखें कि इसे लगाने के एक घंटे बाद आप सिर धुल लें।
