Best ayurvedic hair oil for hair loss: घने और लंबे बालों की चाहत हर कोई रखता है। लेकिन आज के समय में खराब खान-पान, प्रदूषण, अधिक हेयर केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण लोगों के बाल बहुत तेजी से गिर रहे हैं। जिसके कारण कई लोगों को गंजेपन का सामना भी करना पड़ रहा है। बालों के झड़ने को रोकने के लिए लोग अनेकों प्रयास करते हैं, जैसे- घरेलू उपचार, महंगें-महंगें हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल इत्यादि। लेकिन इसके बावजूद लोग सफल नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में आप बालों के लिए आयुर्वेदिक तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन तेलों में मौजूद पोषक तत्व बालों को जड़ से मजबूत करते हैं और बालों का झड़ना भी रोक सकते हैं। आइए जानते हैं किन आयुर्वेदिक तेलों का इस्तेमाल आपके बालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
जैतून का तेल: जैतून के तेल में मौजूद पोषक तत्व बालों को जड़ से मजबूत करते हैं। साथ ही स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करते हैं, जिससे बालों को झड़ना कम हो जाता है। इसके अलावा जैतून का तेल स्कैल्प को पर्याप्त पोषण प्रदान करता है।
नारियल तेल: नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ-साथ जरूर फैट्स भी मौजूद होते हैं जो बालों के विकास के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा ये पोषक तत्व बालों और स्कैल्प को जरूरी पोषण भी प्रदान करते हैं जिससे बालों का झड़ना कम हो जाता है, साथ ही बाल जड़ों से मजबूत भी हो जाते हैं।
अरंडी का तेल: अरंडी के तेल में हेल्दी फैट्स मौजूद होते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। साथ ही यह बालों के जड़ों को उत्तेजित करता है, जिससे बालों का झड़ना कम हो जाता है। इसके अलावा यह तेल बालों से जुड़ी समस्या जैसे- डैंड्रफ और स्कैल्प की खुजली को भी कम करता है।
पिपरमिंट का तेल: ऐंटीऐलर्जिक इसेंशियल ऑयल के नाम से पिपरमिंट का तेल बेहद फेमस है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो बालों के विकास के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा यह बालों को जड़ों से मजबूत करते हैं, साथ ही स्कैल्प की समस्या को भी कम करते हैं। इस प्रकार यह आपको लंबे और घने बाल प्रदान कर सकता है।
(और Lifestyle News पढ़ें)

