हममें से कई लोग हैं जो गूगल पर अपनी त्वचा से जुड़ी बातों के बारे में सर्च करते हैं। जैसे किस प्रकार अपनी त्वचा को खूबसूरत और आकर्षित बनाया जा सकता है और ब्यूटी टिप्स आदि। हालांकि अगर 2018 की बात करें तो गूगल पर सबसे ज्यादा जिस चीज को सर्च किया गया है वह है आर्टिफिशियल पलकों से जुड़ी जानकारियां। इस बात से पता चलता है कि लोग पलकों को लेकर काफी ऑब्सेस्ड होते हैं। जब बात आईलैशज की आती है तो लोगों के पास अनेकों विकल्प होते हैं। लैशेज को लेकर लोगों के दिमाग में कई सवाल भी आते हैं जैसे- लैशेज कैसे लगाते हैं, कौन से लैशेज लगाने चाहिए या फिर लैशेज की देखभाल कैसे करनी चाहिए।
गूगल के अनुसार 2018 में मैगनेटिक आईलैशेज बहुत ट्रेंड में थे। कई लोग स्ट्रिप लैशज लगाते जिसे गोंद से लगाया जाता है, लेकिन इससे बेहतर विकल्प मैगनेटिक आइलैशेज लगाना होता है क्योंकि यह आपकी पलकों पर आसानी से खुद लग जाते हैं। इसे लगाने के लिए आपको गोंद की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि आपकी पलकों में छोटे मैग्नेट होते हैं जिससे यह आइलैश खुद ही फिट हो जाते हैं। गूगल पर सबसे अधिक इस बात को नहीं सर्च किया गया है कि मैग्नेटिक आइलैश कैसे होते हैं या कहां मिलते हैं, बल्कि इस बात को सर्च किया है कि मैग्नेटिक आइलैश का इस्तेमाल कैसे करते हैं।
2017 में मैग्नेटिक आइलैश ज्यादा ट्रेंड में आया और 2018 में भी यह ट्रेड बना रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को आसान तरीके चाहिए होते हैं और मैग्नेटिक आइलैश एक आसान तरीका होता है। इसको लगाने के लिए आपको अधिक समय की भी आवश्यकता नहीं होती है। यदि आपको किसी पार्टी या फंक्शन में जाना हो और आपके पास अधिक समय नहीं है तो मैग्नेटिक आइलैशज आपके लिए एक बेहतर विकल्प होते हैं।
मैग्नेटिक आइलैशज के फायदे
इसको लगाने के लिए गोंद की आवश्यकता नहीं होती है। गोंद नहीं होने के कारण किसी प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता है और आपकी आंखों को किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं होता है। कई ऐसे आइलैशेज होते हैं जिनको लगाने के लिए आपको केमिकल का इस्तेमाल करने की आवश्यकता होती है जो आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। कई बार इससे आपकी आंखों की रोशनी भी प्रभावित होती है।