Skin Care Tips for Men and Women in Hindi: पपीता एक बेहद फायदेमंद फल है। पपीता में पर्याप्त मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स मौजूद होता है जो सेहत के लिए अच्छा होता है। यह ना सिर्फ आपके पाचन को बेहतर करता है बल्कि स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। पपीते से बना फेस मास्क(Papaya Face Mask) स्किन पर होने वाले मुंहासे, पिंपल्स, डार्क सर्कल या फिर सूजन को कम करने में मदद करता है। इतना ही नहीं पपीता स्किन को पर्याप्त पोषण देता है जिससे स्किन में ग्लो(Glowing Skin) आता है। अंडा भी स्किन को पोषण प्रदान करता है जिससे स्किन में ग्लो आता है। पपीते और अंडे के सफेद हिस्से से बना फेस मास्क स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है जिससे रुखापन दूर हो सकता है। आइए जानते हैं पपीते और अंडे का सफेद हिस्से से बनें फेस मास्क का इस्तेमाल आप स्किन के लिए कैसे कर सकते हैं।

स्किन के लिए पपीते का फेस मास्क क्यों फायदेमंद होता है (Benefits of Papaya Face Mask):

– पपीते में मौजूद पोटैशियम त्वचा को हाइड्रेट करता है और रूखेपन और डलनेस को दूर करता है।
– पपीते में उच्च मात्रा में विटामिन ए और सी होते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट हैं जो फ्री-रेडिकल्स के गठन को कम करते हैं जो समय से पहले बूढ़ा होने के लिए जिम्मेदार हैं।
– पपीता में फ्लेवोनॉयड होता है जो स्किन में कोलेजेन के उत्पादन को बढ़ाता जिससे स्किन मुलायम हो जाती है।
– पपीता स्किन के डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है और स्किन को ग्लोइंग और यूथफुल बनाता है।
– पपीते का उपयोग सनबर्न या खिंची त्वचा को शांत करने के लिए भी किया जा सकता है। इसमें हीलिंग एजेंट मौजूद होते हैं।
– पपीता में मौजूद एंजाइम्स डार्क सर्कल और स्किन के धब्बों को कम करता है।

पपीता और अंडे के सफेद हिस्से से बना फेस मास्क(Papaya And Egg White Face Mask):

फेस मास्क बनाने की सामग्री:
– 1/2 कप कटा हुआ पपीता
– 1 अंडे का सफेद हिस्सा

कैसे इस्तेमाल करें:
– पपीता के टुकड़ों को मैश करें। अब इसमें अंडे के सफेद हिस्से को डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
– अब इस मास्क को पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट छोड़ दें।
– इसके बाद इसे ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें।
– इस प्रक्रिया को सप्ताह में कम से कम एक बार जरूर दोहराएं।

यह मास्क क्यों काम करता है: अंडे की सफेदी में त्वचा को कसने वाले एंजाइम होते हैं जो छिद्रों को सिकोड़ते हैं और उनकी उपस्थिति को कम करते हैं। परिणामस्वरूप, फाइन लाइन्स और झुर्रियां भी कम हो जाती हैं और त्वचा जवां दिखाई देती है।

(और Lifestyle News पढ़ें)