औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा स्किन केयर के लिए बेहतरीन नेचुरल ट्रीटमेंट है। एलोवेरा से स्किन की कई समस्याओं जैसे दाद, खुजली, एलर्जी और त्वचा की ड्राईनेस का उपचार होता है। ज्यादातर स्किन केयर प्रोडक्ट में एलोवेरा का ही इस्तेमाल होता है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन की गंदगी दूर होती है, साथ ही स्किन से डेड सेल्स भी निकल जाते हैं।
एलोवेरा स्किन में निखार लाने के लिए बेहतरीन औषधी है। इसका इस्तेमाल स्किन से लेकर बालों तक की केयर करने में किया जाता है। यह स्किन के मुहांसे, ड्राई स्किन, झुर्रियां, दाग धब्बों को दूर करने में बेहद असरदार है। अगर आखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। हेयर फॉल से परेशान हैं तो एलोवेरा का इस्तेमाल करें।
कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि इसका स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन पर कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता। एलोवेरा में स्किन की जलन को रोकने वाले गुण मौजूद होते हैं। एलोवेरा का पौधा जो हर घर में मौजूद रहता है। इसकी पत्ती में जेल मौजूद होता है जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है।
बाजार में एलोवेरा जेल मौजूद है लेकिन उसके कई बार साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। आप घर में भी एलोवेरा जेल को तैयार कर सकते हैं। अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है तो आप उसकी पत्तियों को काटकर उसकी जेल निकालकर इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि एलोवेरा जेल घर में कैसे तैयार करें-
सामग्री-
एलोवेरा के पत्ते
विटामिन सी पाउडर या विटामिन ई कैप्सूल
कैसे तैयार करें एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल बनाने के लिए एलोवेरा के पौधे से मोटा पत्ता लें, मोटे पत्ते में गूदा ज्यादा रहेगा। अब चाकू की मदद से पत्ते को क्यूब्स में काट लें। अब इसमें मौजूद जेल को चम्मच से निकाले और किसी कटोरी में रख लें। अब चम्मच से इस जेल को अच्छे से मिक्स करें और स्मूद पेस्ट तैयार करें।
इस तैयार पेस्ट में विटामिन ई या फिर विटामिन सी कैप्सूल मिलाएं। विटामिन ई और विटामिन सी दोनों में ही एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-एजिंग गुण मौजूद होते हैं। आपका पेस्ट तैयार है आप इसका इस्तेमाल स्किन पर कर सकते हैं।