सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की यंग सेंसेशन हैं, सारा अली खान को खूबसूरती विरासत में मिली है। एक्टिंग करियर में कदम रखने से पहले सारा अली खान ने जी तोड़ मेहनत किया है और अपने आप को उस काबिल बनाया है। फेमस बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी होने के साथ-साथ सारा अली खान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने ब्यूटिफल लुक्स के लिए भी काफी चर्चा में हैं।
सारा अली खान एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनके करोड़ों फैंस हैं जो उनकी खूबसूरती पर मरते हैं। वह भले ही पटौदी परिवार से नाता रखती हैं मगर, उनके नवाबी अंदाज और बेदाग सुंदरता का श्रेय ब्यूटी प्रोडक्ट्स या मेकअप को नहीं बल्कि उनके स्ट्रिक्ट ब्यूटी केयर रुटीन को जाता है। बहुत सारी लड़कियां बॉलीवुड में केवल दो फिल्म पुरानी एक्ट्रेस सारा अली खान दिखने की कोशिश करती हैं। कारण सिर्फ इतना है कि सारा अली खान की सुंदरता का राज कॉस्मैटिक प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि घरेलू नुस्खे और नैचुरल ट्रीटमेंट्स हैं।
सारा प्रतिदिन अपने शरीर को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज तो करती ही हैं लेकिन अपनी त्वचा को भी स्वस्थ रखने के लिए वह कई टिप्स को अपनाती हैं। उन्होंने अपने ब्यूटी सीक्रेट्स का राज इंस्टाग्राम के जरिए ओपन किए। अगर आप भी सारा अली खान के जैसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपको उनके ब्यूटी सीक्रेट्स जरूर जानने चाहिए।
कम नहाएं: सारा ने सर्दियों में स्किन को हेल्दी रखने के लिए बताया कि सर्दियों में गिरते तापमान और सर्द हवाओं से स्किन को सुरक्षित रखना और उसे प्रॉपर नरिशमेंट देना महत्वपूर्ण है। ठंड आने पर लोग लोग गर्म या गुनगुने पानी से नहाते हैं। प्रदूषण या धूल मिटटी के सम्पर्क में आने वाले लोग दिन में कई बार शॉवर लेते हैं। कोरोना की खतरे से निपटने के लिए भी लोग कई बार नहाते हैं ऐसे में बहुत देर तक नहाने को लेकर सारा कहती हैं कि सर्दियों में बहुत देर तक गर्म पानी से नहीं नहाना चाहिए। बार-बार गर्म पानी से नहाने से स्किन के नेचुरल ऑइल्स खत्म हो सकते हैं जिससे स्किन की ड्राइनेस भी बढ़ सकती है।
भरपूर मात्रा में पानी पियें: सर्दियों आते ही लोग पानी पीना कम कर देते हैं। ऐसे में शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलता। इसकी वजह से स्किन भी ड्राई होती है इसके साथ ही डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। सारा अली खान के सलाह देती हैं कि स्किन और बॉडी को हेल्दी रखने के लिए वे सर्दियों के मौसम में भी ढेर सारा पानी पिएं। आपको बता दें कि दिनभर में 8 से 9 गिलास पानी पीना चाहिए। यदि पानी नहीं भी पीना चाहते तो उसकी जगह नारियल पानी, सूप और फ्रूट जूस भी पी सकते हैं।