‘नेशनल जीजू’ निक जोनस ने हाल ही में एक बात बताई कि वह प्रियंका के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का बहुत बार उपयोग करते हैं। ऐसा लगता है कि निक भी PeeCee के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स के शौकीन हैं। हाल ही में एक परफ्यूम के प्रोमोशन के दौरान निक जोनस ने बताया की, “मैं प्रियंका के फेशियल मास्क का भी इस्तेमाल करता हूं। इतना ही नहीं कभी-कभी मैं उनके मॉइश्चराइजर भी अपने पास रख लेते हैं। उनके स्किन केयर प्रोडक्ट्स काफी अच्छे होते हैं और स्किन को एक स्मूद बना देते हैं।” निक ने बताया कि प्रियंका अपनी स्किन का खास ध्यान रखती हैं और स्किन को लेकर कोई रिस्क नहीं लेती हैं।

निक ने यह बताया कि वह अपनी बीवी प्रियंका की वैनिटी से उनकी मॉइश्चराइजिंग क्रीम निकाल लेते हैं क्योंकि उसमें विटामिन-सी होता है जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। विटामिन-सी स्किन के ग्लो को बढ़ाता है।

Vogue Magazine के एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने अपने ब्यूटी और मेकअप को लेकर कई बाते बताईं। उनमें कई उनकी बचपन से जुड़ी बातें भी हैं। आइए जानते हैं प्रियंका के मेकअप से जुड़ी बातों के बारे में-

उनकी मेक-अप मेमोरी: प्रियंका ने बताया की जब, “मैं लगभग तीन साल की थी तो अक्सर अपनी मां की लिपस्टिक ले लिया करती थी। मैंने अपनी अंगुली पर पूरी लिपस्टिक लगा ली थी और फिर उसे अपने पूरे मुंह पर लगा लिया था। मैं हमेशा अपनी मां की बिंदी लगा लिया करती थी, लेकिन कभी भी वह सेंटर पर नहीं लगती थी।”

मेकअप से जुड़ी बातें: प्रियंका ने बताया, “मेरी प्रोफेशन के कारण हमेशा मुझे मेकअप का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन अब मुझे इस बात की जानकारी हो गई है कि स्किन के लिए क्या सही है। जब मैं किसी फिल्म की शूटिंग या इवेंट पर नहीं होती हूं तो मैं मेकअप करना पूरी तरह से अवॉयड करती हूं।”

ब्यूटी चैलेंज: प्रियंका ने बताया, “मेरे लिए सबसे पहले ब्यूटी चैलेंज है स्किन और बालों को हेल्दी रखना। मेरे प्रोफेशन में और ज्यादा जरूरत होती है स्किन और बालों की सही देखभाल। इसलिए मैं अच्छे और महंगें प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना ही प्रेफर करती हूं। बालों की भी देखभाल स्किन जैसी ही करती हूं।”

तुरंत ग्लो के लिए क्या करती हैं: तुरंत ग्लो लाने के लिए प्रियंका मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। “किसी भी इवेंट पर जानें से पहले मैं इसका इस्तेमाल करती हूं। इसके अलावा फ्लाइट में जानें से पहले भी मैं इसका इस्तेमाल करती हूं।”

(और Lifestyle News पढ़ें)