Hair Care tips: एरिका फर्नांडिस जो कसौटी जिंदगी में प्रेरणा के किरदार निभा रही हैं और वह अपने किरदार के लिए काफी पसंद भी की जा रही हैं। एरिका पहले भी कई सीरियल्स में नजर आ चुकीं हैं। एरिका अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स के लिए भी काफी पॉपुलर हैं। प्रेरणा ने एक यूट्यूब वीडियो में अपने बालों की सुंदरता के बारे में बताया है और इस बात को भी शेयर किया है कि अपने बालों की सुंदरता को बनाएं रखने के लिए वह क्या करती हैं। एरिका या प्रेरणा बालों से जुड़ी कई बातों के बारे में इस वीडियो में बताया। यदि आप भी प्रेरणा की तरह बाल चाहती हैं तो उनके बताए टिप्स को ध्यानपूर्वक पालन जरूर करें।

बाल धोने से पहले ऑयलिंग करें:
एरिका यानि प्रेरणा बताती हैं कि जब भी उन्हें बाल धोना होता है तो उससे पहले वह हमेशा बालों में ऑयलिंग करती हैं। बालों को ऑयलिंग करने से उन्हें नरिशमेंट मिलता है जिससे बालों का विकास बेहतर होता है।

शैंपू को पानी में मिलाकर लगाएं:
एरिका ने बताया वह हमेशा शैंपू को पानी में मिलाकर ही लगाती हैं। इससे बाल फ्रीजी नहीं होते हैं और दोमुहें बालों की समस्या भी कम हो जाती है। इस प्रकार शैंपू लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है और बाल टूटने की समस्या भी कम हो जाती है।

कंडीशनर कैसे लगाएं:
एरिया ने बताया कि शैंपू करने के बाद क्यूटिकल्स ओपन हो जाता है और इसलिए हमेशा वॉश करने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं। लेकिन ध्यान रहे कि कंडीशनर सिर्फ बालों की लेंथ पर लगाएं ना कि स्कैल्प पर। साथ ही बालों के सारे पानी सूखने के बाद ही कंडीशनर का इस्तेमाल करें।

बालों को कैसे सुखाएं:
एरिका ने बताया कि बालों को धोने के बाद तौलिए में लपेट लें। इसके बाद हल्के हाथों से बालों को पोछें। ध्यान रहे कि जितना हो सके उतना हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कम करें। जरूरत पड़ने पर ही हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें।

(और Lifestyle News पढ़ें)