हमारी स्किन को हर मौसम में खास केयर की जरूरत होती है। हमारी बॉडी नैचुरल तरीके से तेल का उत्पादन करती है लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती रहती है तेल का प्रोडक्शन कम होता जाता है। स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए तेल की आवश्यकता होती है, वरना स्किन रूखी और बेजान हो जाती है और ब्रेकआउट का खतरा बढ़ जाता है। स्किन पर ऑयल की कमी होने से स्किन पर बारीक लकीरें और झुर्रियां दिखने लगती हैं। फेशियल ऑयल स्किन की देखभाल करने में बेहद असरदार साबित होता है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन मॉइश्चराइज रहती है और प्रदूषण का स्किन पर असर भी कम होता है।

ऑयली स्किन की महिलाएं अक्सर फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करने से डरती हैं। फेशियल ऑयल मुहांसों का कारण बनता है इसलिए उसका इस्तेमाल करने से वो गुरेज करती हैं। लेकिना आप जानती हैं कि ऑयली स्किन के लिए भी फेशियल ऑयल मौजूद होते हैं जिनसे मुहांसों का बिल्कुल खतरा नहीं होता और जो स्किन में निखार लाते हैं। आइए जानते हैं कि ऑयली स्किन पर कौन सा फेशियल ऑयल इस्तेमाल करें।

आर्गन ऑयल का इस्तेमाल करें: ऑयली स्किन पर आर्गन ऑयल का इस्तेमाल करना बेहद सुरक्षित है। ये तेल स्किन में सीबम प्रोडक्शन को मेंटेन करता है। इसे लगाने से स्किन का ऑयलीपन कम होता है। इसमें मौजूद विटामिन ई और एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुण स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं साथ ही मुहांसों से भी निजात दिलाते हैं। आर्गन तेल में मौजूद ओलिक और लिनोलिक एसिड त्वचा को संतुलित करने में मदद करते हैं।

जोजोबा ऑयल: जोजोबा ऑयल सीबम के उत्पादन को कंट्रोल करता है। जोजोबा ऑयल को लगाने से स्किन सॉफ्ट और मॉइश्चराइज रहती है। यह स्किन को ऑयली दिखने से रोकता है और बंद रोमछिद्रों के कारण होने वाले मुंहासों को रोकने में मदद करता है।

टी ट्री ऑयल: टी ट्री ऑयल के एंटीसेप्टिक गुण ऑयली स्किन में भी निखार लाते हैं। 2016 के एक छोटे से अध्ययन में पाया गया कि जिन प्रतिभागियों ने 30 दिनों के लिए टी ट्री ऑयल युक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया, उनकी ऑयली स्किन में सुधार हुआ। फेस मास्क बनाने के लिए आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।