Secret behind Rekha’s ageless beauty: रेखा की खूबसूरती का हर कोई दिवाना है। 64 साल की उम्र में भी वह यंग दिखती हैं। साथ ही रेखा काफी फिट भी दिखती हैं। हर उम्र की महिला रेखा जैसी खूबसूरत और जवां दिखना चाहती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने बताया कि वह किस प्रकार अपनी त्वचा का ध्यान रखती हैं और किस प्रकार के स्किन केयर रूटीन को फॉलो करती हैं। यदि आप भी रेखा की तरह जवां और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो उनके बताए टिप्स को जरूर फॉलो करें। इन टिप्स को फॉलो करने से आपकी त्वचा को किसी प्रकार की कोई समस्या भी नहीं होगी।

क्लीजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग:
रेखा ने बताया कि वह अपनी स्किन को रोजाना क्लीजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करती हैं। वह बिना मेकअप रिमूव किए हुए कभी भी नहीं सोती हैं। इसके अलावा अपनी स्किन के लिए रेखा एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करती हैं।

बालों के लिए:
रेखा ने बताया कि वह अपनी स्किन के साथ-साथ बालों का भी बेहद ध्यान रखती हैं। रेखा बालों के लिए होममेड हेयर पैक का इस्तेमाल करती हैं। हेयर पैक के लिए रेखा दही, शहद और अंडे के सफेद हिस्से का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा वह हेयर ड्रायर, कर्लर और आर्टिफिशियल हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं।

स्किन के लिए:
रेखा बताती हैं कि वह रोजाना कम से कम 10-12 गिलास पानी जरूर पीती हैं। इससे ना सिर्फ स्किन हाईड्रेटेड रहती है बल्कि शरीर भी डिटॉक्स हो जाता है। रेखा की ग्लोइंग स्किन का कही ना कही पानी एक राज होता है।

हेल्दी डाइट:
ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए हेल्दी डाइट का होना भी बेहद जरूरी होता है। रेखा अधिक जंक फूड्स को डाइट में शामिल नहीं करती हैं और ना ही अधिक तेल वाली चीजें खाती हैं। वह हल्के तेल में बनीं सब्जियां खाती हैं और दो रोटी के साथ 1 बाउल दही।

(और Lifestyle News पढ़ें)