Tips for grey hair: बालों की खूबसूरती को लेकर हर कोई चिंतित रहता है। खूबसूरत बाल लोगों के आकर्षण को बढ़ा देते हैं। लेकिन खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खाने की वजह से बालों से जुड़ी कई समस्याएं होने लगी है। कई लोगों के बाल तो समय से सफेद होने लगे हैं। कम उम्र में सफेद बाल होना कई बार शर्मिंदगी का कारण बन जाती है। इस वजह से कुछ बालों को तोड़ देते हैं। लेकिन यह गलत है। सफेद बालों को तोड़ना ज्यादा नुकसानदायक है। ‘अमेरिकी हेयर रेस्टोरेशन सजर्न रॉबर्ट डोरिन’ ने कहा कि सफेद बालों को तोड़ने से बालों का विकास रूक जाता है और बाल रूखे और बेजान भी हो जाते हैं। सफेद बालों को तोड़ने के बजाय आप उनका बेहतर तरीके से ध्यान रख सकते हैं।
नींबू का रस और आंवला:
सफेद बालों का इलाज करने के लिए आप आंवले के पाउडर या जूस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आंवले के पाउडर को नींबू के रस में मिला लें और इसे बालों में लगाएं। इस मिश्रण को सिर की त्वचा पर अच्छी तरह मसाज करें। कुछ दिनों तक ऐसा करने से जल्द ही आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे।
[bc_video video_id=”6013882152001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
प्याज का पेस्ट:
प्याज को छीलकर उसको पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को लगाने के 30 मिनट बाद सिर धो लें। प्याज की बदबू को दूर करने के लिए आप बालों को धोने के लिए शैम्पू भी लगा सकते हैं।
नारियल का तेल और नींबू का रस:
बालों को जल्दी ठीक करने के लिए आप नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर बालों की रोज मसाज करें। इससे सिर्फ बाल ही काले नहीं होंगे बल्कि आपके बाल स्वस्थ और सुंदर भी हो जाएंगें।
तिल के बीज और बादाम का तेल:
बादाम के तेल और तिल के मिश्रण को बालों और सिर की त्वचा पर लगाकर 20-30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। उसके बाद इसे पानी से धो लें। इस घरेलू उपाय का इस्तेमाल करने से आपके सफेद बाल जल्दी से ठीक हो जाएंगें।
(और Lifestyle News पढ़ें)