Diana Penty beauty secret:अपनी त्वचा को लेकर हर कोई बहुत गंभीरता से सोचता है और हर मुमकिन कोशिश करता है कि उनकी त्वचा निखरी और बेदाग हो जाए। ऐसे में एक्ट्रेस डायना पेंटी भी अपनी त्वचा का बेहद ध्यान रखती हैं और ऐसी कोई गलती नहीं करती हैं जिससे उनकी त्वचा को किसी प्रकार का कोई नुकसान पहुंचें। डायना पेंटी ने एक इंटरव्यू में बताया कि किस प्रकार वह अपनी त्वचा का ध्यान रखती हैं और किन चीजों को करने से बचती हैं जिससे उनकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। यदि आप भी डायना पेंटी जैसी त्वचा चाहती हैं तो आपको उसके लिए उनके बताए चीजों का पालन करने की जरूरत है।
पर्याप्त पानी पीना:
डायना पेंटी अपनी त्वचा में निखार लाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीती हैं क्योंकि पानी पीने से शरीर डिटॉक्स होता है और किसी प्रकार की कोई समस्या भी नहीं होती है। इसलिए रोजाना कम से कम 2 से 3 लीटर पानी जरूर पिएं। साथ ही पानी पीने से त्वचा की नमी बरकरार रहेगी।
फेस वॉश:
डायना पेंटी रोजाना दिन में 2 बार फेस वॉश करती हैं और खासतौर पर तब जब वह कहीं बाहर से आती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फेस वॉश करने से त्वचा पर मौजूद गंदगी साफ हो जाती है, साथ ही बैक्टीरिया और कीटाणु भी नष्ट हो जाते हैं।
मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल:
फेस वॉश करने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल बेहद लाभकारी होता है क्योंकि इससे त्वचा नमी बनीं रहती है। इसलिए डायना पेंटी जब भी फेस वॉश करती हैं तो मॉइश्चराइजर जरूर लगाती हैं। मॉइश्चराइजर त्वचा को पोषण प्रदान करता है और पुनर्जिवीत करता है।
हेल्दी डाइट:
डायना पेंटी का अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए हेल्दी डाइट का सेवन करती हैं। हेल्दी डाइट त्वचा को पर्याप्त पोषण प्रदान करता है जिससे त्वचा के डेड सेल्स खत्म हो जाते हैं।
(और Lifestyle News पढ़ें)