Men’s skin care routine: ज्यादातर देखने को मिलता है कि महिलाएं अपनी स्किन का ध्यान रखती हैं। पुरूष अक्सर अपनी स्किन को लेकर लापरवाही करते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए पुरूषों को भी अपनी स्किन का ध्यान रखना चाहिए वरना त्वचा से जुड़ी समस्याएं कम होने के बजाय और अधिक बढ़ जाएगी। यदि आप अपनी त्वचा को लेकर कोई भी लापरवाही करते हैं कई त्वचा संबंधित समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है। पुरूषों के लिए कुछ टिप्स होते हैं जिनका यदि वह नियमित रूप से पालन करेंगे तो उनकी त्वचा हेल्दी रहेगी और किसी प्रकार की कोई समस्या भी नहीं होगी। साथ ही यह आपकी स्किन को रूखा और बेजान होने से भी बचाता है।

फेस वॉश:
हेल्दी स्किन के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल एक बेहतर विकल्प होता है। यह त्वचा पर मौजूद गंदगी, बैक्टीरिया और कीटाणुओं को नष्ट करने में मदद करता है। रोजाना दिन में 2 बार फेस वॉश का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए ताकि स्किन साफ रहे।

फेस वाइप्स का इस्तेमाल करें:
फेस वाइप्स का इस्तेमाल भी स्किन के लिए अच्छा होता है। यह आपकी स्किन को ताजगी महसूस करवाता है, साथ ही त्वचा पर मौजूद धूल-मिट्टी को भी साफ करता है। फेस वाइप्स हमेशा अपनी स्किन टाइप के अनुसार लेनी चाहिए ताकि कोई नुकसान ना हो।

मॉइश्चराइजर लगाएं:
मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करती है। इसके अलावा जब भी अपना फेस वॉश करें तो उसके बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं ताकि आपकी स्किन रूखी ना हो जाए।

सनस्क्रीन लगाएं:
धूप के कारण त्वचा को बेहद नुकसान पहुंचता है, इसलिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। धूप में जाने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं ताकि आपकी स्किन को सूरज की किरणें प्रभावित ना कर सकें।

(और Lifestyle News पढ़ें)