आंवला ना सिर्फ सेहत को फायदा पहुंचाता है बल्कि बालों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। औषधीय गुणों से भरपूर आंवला का सेवन अक्सर लोग बालों को काला करने के लिए करते हैं, लेकिन आप जानते हैं कि आंवला बालों की एक समस्या नहीं बल्कि कई समस्याओं का उपचार करता है। अगर बाल ड्राई और कमजोर है तो आंवला का इस्तेमाल कीजिए। औषधीय गुणों से भरपूर आंवला में मौजूद पोषक तत्व बालों के विकास में मदद करते हैं, साथ ही स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को भी ठीक रखते हैं।
आंवला बालों पर शैंपू की तरह काम करता है। इसे बालों पर लगाने से बालों की गंदगी दूर हो जाती है और बाल साफ हो जाते हैं। आंवला बालों को पोषण देता है, साथ ही सफेद बालों को काला भी करता है। आप भी काले-घने और खूबसूरत बाल चाहती हैं तो आंवला का इस्तेमाल कीजिए। आइए जानते हैं कि आंवला किस तरह बालों के लिए उपयोगी है।
सफेद बालों को जड़ से काला करता है: आंवले को पीसकर उसका इस्तेमाल करने से सफेद बाल काले हो जाते हैं। आंवले का इस्तेमाल आप तुलसी के पत्ते मिलाकर भी कर सकते हैं। दो चम्मच पिसा हुआ आंवला लें और उसमें तुलसी के 40-50 पत्ते पीसकर डाल दें। एक कप पानी मिलाकर इस पाउडर का पेस्ट बना लें। पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगाएं और आधे घंटे बाद इसे वॉश कर लें। इसके इस्तेमाल से सफेद बाल काले हो जाएंगे।
बालों की ग्रोथ बढ़ेगी: सूखा आंवला और मेहंदी दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर भीगो दें। आंवला और मेहंदी के फूलने पर इससे बालों को वॉश करें। बाल मुलायम और लम्बे होंगे।
बालों की ड्राईनेस दूर करेगा: ठंडी हवाएं और बढ़ते प्रदूषण की वजह से बालों का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है और बाल ड्राई हो जाते है। ड्राई हेयर देखने में फ्रिजी और बेहद खराब दिखते हैं। आप भी सूखे रूखे और बेजान बालों से परेशान हैं तो आंवला का सेवन करें।
बालों को मोटा और हेल्दी बनाता है: आंवला बालो को घना और मोटा बनाता है। आंवला का बालों पर इस्तेमाल करने के लिए आंवला पाउडर में नीबू का रस और तुलसी के पिसे हुए पत्ते मिलाएं और उसका पेस्ट बनाएं। तैयार पेस्ट को बालों की जड़ों में लगायें और आधा घंटे बाद बालों को वॉश कर लें। कुछ महीनों में आपके बाल काले घने और मोटे हो जाएंगे।