सर्दियां आते ही पहाड़ी इलाकों में छुट्टियां मनाने का मन करता है। छुट्टियां हमारी जिंदगी में कई सारी यादों को जोड़ती हैं, लेकिन हमेशा किसी ट्रिप पर अच्छा दिखना कभी-कभार काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। सर्दियों के दौरान अगर आप जा रही हैं तो अपने साथ लोशन, लिप बाम, सनस्क्रीन आदि ले जाना नहीं भूलें।
पहाड़ी इलाकों के मौसम से आपकी त्वचा में रूखापन आ सकता है, इसलिए अपने साथ लोशन और लिप बाम जरूर ले जाएं। इससे आपकी त्वचा व होंठ मुलायम रहेंगे। ठंडी हवाएं आपके बालों को बेजान व रूखा कर सकती है, इसलिए अपन साथ कंडीशनर भी रखें, जो बालों में नमी बरकरार रखेगा और आपके बाल चमकदार और मुलायम बने रहेंगे।
दरअसल हवा में नमी की कमी के कारण आपकी त्वचा रूखी हो सकती है। इसलिए त्वचा की नमी को बरकार रखने के लिए हाइड्रेटर अपने साथ रखें, और सोने जाने से पहले इसे लगाएं। यह आपकी त्वचा को कोमल रखने में मदद करता है।
सनबर्न से बचने के लिए अपनी त्वचा के अनुसार, एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना न भूले। साथ ही सोया मिल्क, कोकोआ व शिया बटर या शहद से युक्त लिप बाम या लोशन आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसे में इसे अपने साथ ले जाना न भूले।
बर्फीले पहाड़ों पर ब्राइट ऑरेंज और पेस्टल कलर्स को ग्रे या ब्लैक आई शैडो के साथ पेयर किया जा सकता है। इसके साथ ही पर्पल या पेस्टल कलर की ही लिपस्टिक लगाएं, यह आपके लुक को एक बेहतर फिनिशिंग देगा
यात्रा पर निकलने से पहले बीबी क्रीम को जरूर ले लें। इसके अलावा फाउंडेशन की बोतलों को रखने की जगह आप इस एक बीबी क्रीम ट्यूब को सफर में साथ ले जा सकती हैं। आईलाइनर को भी साथ ले जाना न भूलें ट्रैवल करने के दौरान आंखों की थकावट को छिपाया जा सकता है। इनके अलावा कुछ लिपस्टिक, मसकरा और फेस क्लींजर भी रखे लें।
अपने नाखूनों के लिए क्यूटिकल ऑयल जरूर अपने पास रखें। यह नाखूनों को बचने और उनमें चमक लाने के लिए प्रभावी हो सकता है। इसके अलावा बर्फीले पहाड़ों पर बर्फ की गेंदे बनाकर खेलने के बाद हाथों को मुलायम रखने के लिए बढ़िया क्वालिटी की हैंड क्रीम भी अपने साथ ले जाएं।