चेहरे की त्वचा को लेकर हर कोई चिंतित और पेरशान रहता है। किसी दुर्घटना की वजह से लोगों की त्वचा जल जाती है। जलने की वजह से कई बार उसके दाग रह जाते हैं। इन दागों की वजह से कई बार लोगों को शर्मदगी का सामना करना पड़ता है। इन दागों से निजात पाने के लिए लोग अनेकों प्रयास करते हैं क्योंकि यह देखने में भद्दे लगते हैं और चेहरे के आकर्षण को कम कर देता है। जलने के दाग को हटाने के लिए लोग अनेकों ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और कई दवाइयों का सेवन भी करते हैं। लेकिन कई बार इन प्रयासों को करने के बावजूद भी लोग सफल नहीं हो पाते हैं और दाग भी नहीं हटटे हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपचारों की मदद ले सकते हैं। ये उपचार बिना किसी नुकसान के आपके दाग को कम कर देते हैं।

शहद
शहद में विटामिन-सी, मिनरल्स और सेलेनियम होता है जो आपके चेहरे के दाग को आसानी से हटा देता है। जले हुए निशान पर शहद लगाकर 15-20 मिनट छोड़ दें और फिर धो लें।

चंदन पाउडर
चंदन पाउडर में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होता है जो जले हुए दागों के निशान को आसानी से हटाने में मदद करते हैं। चंदन पाउडर को पानी में मिलाकर जले हुए निशान पर लगाएं और फिर सूखने के लिए छोड़ दें। अब पानी से अच्छी तरह धो लें।

केले का छिलका
केले का छिलका भी जले हुए निशानों को कम करने में मदद करता है क्योंकि इसमें पोटेशियम होता है जो बेहद असरदार होता है। केले के छिलके को निशानों पर थोड़ी देर रब करें और फिर चेहरे को धो लें।

हल्दी
हल्दी में पोटेशियम, जिन्क, आयरन और विटामिन-सी होता है जो जलने के कारण होने वाले दाग को हटाने के लिए असरदार होते हैं। हल्दी का पेस्ट बनाकर उसे जले हुए निशान पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।