अक्सर लोग सिर्फ चेहरे और बालों की देखभाल करते हैं जिसके कारण पैरों की देखभाल को अनदेखा कर देते हैं। जितना जरूरत चेहरे और बालों की देखभाल करना होता है उतना ही जरूरी पैरों की देखभाल करना भी होता है। पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप स्क्रब कर सकते हैं। स्क्रब आपके पैरों की मृत कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। नारियल तेल से बना स्क्रब आपके पैरों को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ पैरों की त्वचा को स्वस्थ भी रखने में मदद करता है। नारियल तेल में मौजूद मॉइश्चराइंज एजेंट पैरों की त्वचा को नमी प्रदान करता है जिससे त्वचा में निखार आता है।
नारियल तेल के लाभ
नारियल में हेल्दी फैट्स मौजूद होते हैं जो पैरों की त्वचा को नमी प्रदान करते हैं जिससे त्वचा का रूखापन कम हो जाता है और एक्सफोलिएट करने के बाद त्वचा रूखी भी नहीं होती है। नारियल तेल से पैरों की गंदगी खत्म हो जाती है और त्वचा में निखार आ जाती है।
नारियल तेल और शी-बटर
1 चम्मच नारियल तेल में 1 चम्मच शी-बटर और 1 चम्मच चीनी मिलाएं और उससे पैरों की त्वचा को स्क्रब करें। ऐसा करने से पैरों की गंदगी खत्म हो जाती है और त्वचा में निखार आ जाता है।
नारियल तेल और सेंधा नमक
सेंधा नमक एक बेहतरीन एक्सफोलिएंट की तरह काम करता है जो पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करता है। 2 चम्मच नारियल तेल में 3 चम्मच सेंधा नमक मिलाएं और उससे पैरों को स्क्रब करें। ऐसा करना पैरों की त्वचा को निखारने में मदद करता है।
नारियल का तेल और सी-सॉल्ट
नारियल तेल और सी-सॉल्ट पैरों की मृत कोशिकाओं को खत्म करता है और पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करता है। एक कटोरी में नारियल तेल डालें और उसमें 2 चम्मच सी-सॉल्ट मिलाएं। इस मिश्रण से पैरों को स्क्रब करें। ये स्क्रब पैरों की खूबसूरती को बढ़ाता है।