Hema Malini beauty tips: लंबे समय तक फिल्मों में काम करने के बाद हेमा मालिनी ने राजनीति में कदम रखा। 1999 में हेमा मालिनी ने पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के उम्मीदवार विनोद खन्ना के लिए प्रचार किया था। फरवरी 2004 में, मालिनी आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गई थीं। हेमा 2019 के लोक सभा चुनाव के लिए मथुरा से उम्मीदवार हैं। हेमा मालिनी 70 बर्ष की हो चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी उम्र का पता नहीं चलता है। उन्होंने काफी अच्छी तरह से खुद को फिट रखा है साथ ही अपनी त्वचा का भी काफी अच्छी तरह ध्यान रखा है। बढ़ती उम्र के लक्षण उनके चेहरे पर नहीं दिखते हैं। यदि आप भी उनकी तरह बढ़ती उम्र के लक्षणों से बचना चाहती हैं तो उनकी बताई बातों का पालन करें।
पानी पिएं:
हेमा मालिनी अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए दिन में लगभग 2-3 लीटर पानी जरूर पीती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पानी पिने से शरीर के टॉक्सिंस निकल जाते हैं। साथ ही त्वचा में निखार भी आता है।
हेल्दी डाइट:
स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा के लिए भी हेल्दी डाइट का होना जरूरी होता है। हेमा मालिनी विटामिन्स और मिनरल्स युक्त फूड्स का सेवन करती हैं क्योंकि इससे त्वचा को पोषण मिलती है। साथ ही त्वचा के डेड सेल्स भी नष्ट हो जाते हैं।
मेकअप:
हेमा मालिनी अपनी त्वचा के लिए अधिक मेकअप का इस्तेमाल नहीं करती हैं। हल्का मेकअप करती हैं जैसे- आंखों के लिए हल्का काजल और लाइट लिपस्टिक लगाती हैं। साथ ही चेहरे को साफ करने के लिए क्लिजिंग मिल्क का इस्तेमाल करती हैं।
नाइट केयर:
हेमा मालिनी रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धोती हैं ताकि त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया और कीटाणु नष्ट हो जाएं। चेहरे को धोने के बाद वह मॉइश्चराइजर लगाती हैं ताकि त्वचा की नमी बरकरार रहे।
(और Lifestyle News पढ़ें)