अमृता अरोड़ा बॉलीवुड की एक खूबसूरत अभिनेत्री हैं। एक इंटनव्यू में उन्होंने बताया था कि वह अपने लुक्स का काफी ध्यान रखती हैं। चेहरे से लेकर बालों तक का ध्यान बखूबी रखती हैं। अमृता अरोड़ा का कहना है कि अक्सर काम कि वजह से उन्हें अपने लिए अधिक समय नहीं मिल पाता है, लेकिन उसके बावजूद वह अपने लिए थोड़ा समय निकालती हैं और अपने त्वचा से लेकर बालों तक की देखभाल करती हैं। अमृता ने बताया कि किस प्रकार वह अपने बालों की खूबसूरती को बरकरार रखती हैं और किस तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने अपने खूबसूरत बालों का राज कुछ इस प्रकार खोला।
अमृता बताती हैं कि बालों के लिए वह एक खास पैटर्न का पालन करती हैं। सप्ताह में एक बार वह हॉय ऑयल से मसाज लेती हैं और उसके बाद बालों को वॉश करती हैं। लेकिन अमृता बालों को वॉश करने के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करती हैं। वो कहती हैं कि कंडीशनर में केमिकल होते हैं जो बालों को कुछ समय के लिए जरूर चमकदार बनाते हैं लेकिन बालों को नुकसान भी पहुंचाते हैं। उनका कहना है कि बालों को वॉश करने के बाद वह मोरोक्कन आर्गन ऑयल का इस्तेमाल करती हैं। यह बालों को जरूरी पोषण प्रदान करते हैं और लंबे समय तक बालों के शाइन को बरकरार रखते हैं।
मोरोक्कन आर्गन ऑयल के अन्य लाभ:
आर्गन ऑयल दो-मुंहे बालों की समस्या को कम करता है।
इसमें मौजूद विटामिन बालों के विकास में मदद करता है।
आर्गन ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो स्कैल्प में होने वाली खुजली और जलन से राहत दिलाता है।
आर्गन ऑयल का इस्तेमाल डैंड्रफ की समस्या को भी कम करता है।
मोरोक्कन आर्गन ऑयल के अन्य स्वास्थ्य लाभ:
आर्गन ऑयल त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है।
आर्गन ऑयल में मौजूद तत्व नाखूनों को मजबूती प्रदान करता है और नाखून में मौजूद गंदगी को भी नष्ट करता है।
घाव पर आर्गन ऑयल का इस्तेमाल करने से इंफेक्शन कम होता है।


