खीरा एक ऐसा फल है जिसका सेवन करने से बॉडी हाइड्रेट रहती है। गर्मी में बॉडी में पानी की कमी को पूरा करने के लिए खीरा का सेवन बेहद फायदेमंद है। खीरे का सेवन जितना बॉडी के लिए फायदेमंद है उतना ही स्किन के लिए भी फायदेमंद है। गर्मी में खीरा का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन हाईड्रेट रहती है। खीरा स्किन को कूल करता है साथ ही स्किन को सनबर्न से भी रोकता है।

गर्मी में ऑयली स्किन के लोगों को बेहद परेशानी होती है ऐसी स्किन के लिए खीरा का पैक बेहद फायदेमंद होता है। खीरा स्किन पर होने वाले मुहांसों से निजात दिलाता है और स्किन पर होने वाली सूजन को कम करता है। खीरा का पैक गर्मी में स्किन को कूल रखता है, आइए जानते हैं कि इस पैक का कैसे इस्तेमाल करें और उसके कौन-कौन से फायदे हैं।

खीरे के गुण: पानी से भरपूर खीरा स्किन को हाइड्रेट रखता है और स्किन को अंदर तक ठंडक देता है। विटामिन ए, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर खीरा स्किन को हाइड्रेट रखता है जिससे स्किन स्मूद और फ्रेश दिखती है। खीरे का उपयोग त्वचा के लिए विभिन्न स्किनकेयर उत्पादों, जैसे टोनर, लोशन और क्रीम में किया जाता है।

खीरा स्किन से टॉक्सिन बाहर निकालता है और स्किन को हाइड्रेट रखता है। गर्मी में सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव करता है खीरा। गर्मी में स्किन की रंगत में निखार लाता है और स्किन को खूबसूरत बनाता है। आइए जानते हैं कि गर्मी में खीरा का पैक कैसे तैयार करें।

सामग्री: कद्दूकस किया हुआ खीरा, एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

कैसे तैयार करें खीरा पैक: खीरे का पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले खीरे को कद्दूकस कर लें और उसमें एलोवेरा जेल को मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को चेहरे से लेकर गर्दन तक लगाएं। इस पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और जब ये सूख जाएं तो ठंडे पानी से चेहरे को वॉश करें आपकी स्किन को गर्मी से होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। खीरा गर्मी में स्किन पर पसीने को कंट्रोल करेगा, साथ ही स्किन को ठंडक भी मिलेगी। गर्मी में आप इस फेस पैक को ट्राई करेंगे तो आप गर्मी में होने वाली परेशानियों से दूर रहेंगे।