खूबसूरत चेहरा हमारी ओवरऑल पर्सनालिटी का आईना है। चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सिर्फ मेकअप की ही जरूरत नहीं होती बल्कि उसकी साफ-सफाई की भी जरूरत होती है, तभी चेहरे पर निखार दिखता है। चेहरे की सफाई के लिए सिर्फ चेहरे को फेस वॉश से वॉश करना काफी नहीं है बल्कि स्किन की अंदरूनी सफाई करने की भी जरूरत होती है। स्किन की सफाई नहीं करेंगे तो स्किन को सांस लेने में दिक्कत होगी। स्किन को सांस लेते रहने के लिए उसकी नियमित रूप से साफ-सफाई करना जरूरी है।

स्किन की सफाई के लिए आपको पार्लर में जाकर फेस को क्लीनअप कराने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर में भी देसी नुस्खों का इस्तेमाल करके स्किन की सफाई कर सकते हैं। स्किन को भी बॉडी की तरह क्लींजिग करने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं कि घर में स्किन की क्लींजिंग करने के लिए कौन-कौन से असरदार नुस्खों को अपना सकते हैं।

दही से करें चेहरे की सफाई: चेहरे की सफाई के लिए दही का इस्तेमाल बेस्ट है। दही ऐसा नेचुरल क्लींजर है जो ऑयली से लेकर ड्राई स्किन पर भी असरदार है। रात को सोने से पहले दो चम्मच दही से चेहरे की अच्छे से मसाज करें और चेहरे को पानी से वॉश कर लें। दही ना सिर्फ स्किन की सफाई करेगी बल्कि स्किन में ग्लो भी लाएगी।

वैसलीन से करें चेहरे की सफाई: सारे दिन की भाग-दौड़ में हमारी स्किन धूल-मिट्टी में नहाती है जिससे हमारी स्किन डल पड़ने लगती है। ऐसे में स्किन की सफाई करने के लिए सोने से पहले चेहरे पर वैसलीन लगाएं। वैसलीन लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे पर वैसलीन लगाएं और 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और उसके बाद कॉटन की मदद से चेहरे को साफ कर लें। वैस्लीन से मसाज करने से ना सिर्फ चेहरा साफ रहेगा बल्कि स्किन की ड्राईनेस भी दूर होगी।

मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल: ऑयली स्किन को सबसे ज्यादा केयर की जरूरत होती है। ऐसी स्किन की रेगुलर साफ-सफाई नहीं की जाए तो स्किन पर मुहांसे और दूसरी परेशानियां होने लगती है। ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी से बने पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी चेहरे की सफाई करेगी और स्किन में निखार लाएगी।