World Heritage Day 2024: आज विश्व विरासत दिवस है और ये दिन ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण धरोहरों को सुरक्षित रखने और इनके बारे जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इस साल इसका थीम (theme of World Heritage Day 2024) है ‘Discover and Experience Diversity’ यानी विविधता की खोज करें और इनका अनुभव लें। तो, हम आपको भारत के कुछ सबसे अलग और अजीब वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में लोग कम जानते हैं। पर ये इतने अलग और खूबसूरत हैं कि यूनेस्को (UNESCO) ने अपनी हेरिटेज लिस्ट में शामिल कर लिया।

भारत के 5 अजीब World Heritage Sites

बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, गोवा (Basilica of Bom Jesus Goa)

बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस भारत के गोवा में स्थित एक कैथोलिक चर्च है। प्रतिष्ठित चर्च एक तीर्थस्थल केंद्र है और यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त है। इसमें सेंट फ्रांसिस जेवियर की डेड बॉडी है जो कि उस समय के फेमस पादरी थे। खास बात ये है कि उनके नाखून आज भी बढ़ते रहते हैं और हर साल किसी खास दिन पर इनकी कटिंग होती है। बता दें कि ये चर्च अपने खास पुर्तगाली वास्तुकला के लिए भी फेमस है।

महाबलीपुरम (Mahabalipuram)

महाबलीपुरम, तमिलनाड के कोरोमंडल तट पर स्थित, पल्लवों का एक प्रसिद्ध बंदरगाह शहर था। वहां के स्मारकों के समूह में चट्टानों को काटकर बनाए गए गुफा मंदिर,अखंड मंदिर, मूर्तियां और संरचनात्मक खुदाई के अवशेषों के लिए फेमस है। यहां विष्णु और शिव के कई खास प्रकार की मूर्तियां हैं जिन्हें देखने यहां लोग दूर-दूर से आते हैं।

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (Darjeeling Himalayan Railway)

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे वही रेलवे लाइन है जहां पर टॉय ट्रेन (toy train) से सफर करने का अनुभव लोगों को याद रह जाता है। ये बहुत खास है क्योंकि जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से होते हुए सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग तक जाती हुई ये रेलवे लाइन प्रोकृतिक खूबसूरती का भंडार है। यहां रास्ते में आपको हरियाली नजर आएगी तो हिल्स पर लगे हुए चाय के बागान नजर आएंगे।

नीलगिरी माउंटेन रेलवे (Nilgiri Mountain Railway Line)

नीलगिरी माउंटेन रेलवे साउथ का सबसे खास और सुंदर रेलवे लाइन है। यहां की खूबसूरती मन को मोह लेने वाली है। ये नदी को पार करती हुए हरे जंगलों और पहाड़ों से गुजरती है। इस रेलवे लाइन नीलगिरी के पहाड़ों से गुजरती है जो कि लोगों को सबसे सुंदर अनुभव देता है।

वैली ऑफ फ्लावर्स (Valley of Flowers National Park)

उत्तराखंड में स्थित वैली ऑफ फ्लावर्स यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त है। ये बेहद खास है क्योंकि इस फूलों की घाटी में अल्पाइन फूलों के घास के मैदान और वनस्पतियों की विविधता है। तो, अगर आप आज तक इन विश्व धरोहर स्थलों पर नहीं घूम पाएं हैं तो आपको यहां एक बार जरूर जाना चाहिए। यहां जाने का अनुभव ही अपने आप खास और अलग होगा।