Tips to remove pimples: त्वचा की देखभाल के लिए लोग क्या सब नहीं करते, पर कई बार एक पिंपल उनकी मेहनत पर पानी फेर देते हैं। पिंपल्स की समस्या बेहद आम है, जीवन में लोगों को कभी न कभी इस परेशानी से दो-चार जरूर होना पड़ा है। ये चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं, इसलिए लोग मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। कुछ लोग इससे दूर रहने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट्स तक यूज करने से नहीं रुकते। हालांकि, ये तरीके आपकी स्किन के लिए सही हो ये जरूरी नहीं है। कई बार केमिकल युक्त ब्यूटी उत्पाद का प्रयोग करने से सेंसिटिव स्किन और भी रूखी हो जाती हैं। ऐसे में कई लोग महंगी क्रीम से ज्यादा घरेलू उपायों पर भरोसा करते हैं। इन्हीं घरेलू उपायों में से एक है त्वचा के लिए तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल

स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है तुलसी: क्वीन ऑफ हर्ब्स यानि कि तुलसी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद मानी जाती है। तुलसी में कई औषधीय गुण होते हैं जिससे त्वचा संबंधी कई परेशानियों से निजात मिलता है। इसके प्रयोग से एक्ने यानि कि मुंहासों की समस्या दूर की जा सकती है। इसके अलावा, तुलसी पत्ते का इस्तेमाल चेहरे पर निखार लाने और फेस को साफ करने के लिए भी किया जाता है। पिंपल्स और मुंहासों से दूर रहने के लिए तुलसी को कई तरीकों से यूज किया जा सकता है।

तुलसी टोनर: एक कप पानी में लगभग 10 फ्रेश क्रश्ड की हुईं तुलसी पत्तियों को उबाल लें, इससे पानी में तुलसी का रस मिल जाएगा। 10 मिनट तक इसे ढ़क कर उबालें और फिर गैस बंद कर इसे ठंडा होने दें। इसके बाद आप इस लिक्विड को टोनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

फेस पैक: एक बड़ा चम्मच तुलसी के पत्तों का पाउडर, एक चम्मच नीम के पत्तों का पाउडर और एक चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें। थोड़ा सा मुल्तानी मिट्टी का पाउडर भी मिला लें। जब भी इस्तेमाल करना हो, इसका पेस्ट बनाकर सप्ताह में 2 बार चेहरे पर लगाएं। इससे मुंहासें तो कम होंगे ही, साथ में चेहरा कोमल व साफ भी बनेगा। इसके अलावा, अगर चेहरे पर पिंपल्स आए दिन होते रहते हैं तो तुलसी की पत्‍तियों को किसी भी फेस पैक में डाल कर लगाएं। वहीं, तुलसी को पीस कर बेसन के साथ मिला कर लगाने से चेहरे के दाग गायब हो जाएंगे।

स्टीम: स्टीम लेने से स्किन पोर्स खुल जाते हैं जिससे स्किन में ऑक्सीजन का संचार अच्छी तरह से होने लगता है। स्टीम लेते वक्त अगर इसमें तुलसी के कुछ पत्तों को डाल दिया जाए तो इससे पोर्स में जमे बैक्‍टीरिया खत्म हो जाते हैं और मुंहासों से भी छुटकारा मिलती है।