बसंत पंचमी का पर्व बसंत ऋतु के आगमन और मां सरस्वती की आराधना का प्रतीक माना जाता है। इस दिन पीले रंग का खास महत्व होता है। दरअसल, पीला रंग खुशहाली, ऊर्जा और सकारात्मकता का संदेश देता है।

वहीं, बसंत पंचमी के मौके पर कई लोग पौधे भी लगाते हैं। ऐसे में अगर आप भी बसंत पंचमी पर अपने घर या गार्डन को बसंती टच देना चाहते हैं, तो कुछ खास तरह के पीले फूलों वाले पौधे लगा सकते हैं। आप इन पौधों को आसानी से गमले में भी उगा सकते हैं।

गेंदा: Marigold

बसंत पंचमी के मौके पर आप अपने होम गार्डन में गेंदे के फूल का पौधा आसानी से लगा सकते हैं। इसके फूल पूजा-पाठ के साथ-साथ सजावट के लिए भी इस्तेमाल किए जाते हैं। यह पौधा कम देखभाल में आसानी से उग जाता है।

सूरजमुखी का पौधा: Sunflower

सूरजमुखी का पौधा अपने बड़े और चमकदार पीले फूलों के लिए जाना जाता है। इसे लगाने से गार्डन की रौनक कई गुना बढ़ जाती है। आप इस पौधे को गमले में भी आसानी से उगा सकते हैं। इस पौधे को भरपूर धूप की जरूरत होती है। ऐसे में आप इसे गमले में लगाकर छत पर भी रख सकते हैं।

पीला गुलाब: Yellow Rose

आप होम गार्डन में पीले गुलाब का पौधा भी लगा सकते हैं। यह खुशी और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। गुलाब के पौधे को लगाने के लिए उपजाऊ मिट्टी और खाद की जरूरत होती है। सही देखभाल से पीले गुलाब लंबे समय तक खिलते रहते हैं।

पीली गुलदाउदी: Yellow Chrysanthemum

गुलदाउदी के पीले फूल गार्डन को बेहद आकर्षक बनाते हैं। यह पौधा सर्दियों के मौसम में अच्छी तरह फूल देता है। आप इसे आसानी से गमले में भी उगा सकते हैं। इसे हल्की धूप और नियमित सिंचाई की जरूरत होती है।

एलामांडा: Allamanda

एलामांडा के चमकीले पीले फूल देखने में बेहद सुंदर लगते हैं। यह एक बेलनुमा पौधा है, जिसे गमले में सहारे के साथ उगाया जा सकता है। इसे गर्म मौसम और धूप पसंद होती है।