Famous Saraswati temples in India: बसंत पंचमी का त्योहार  हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। यह एक ऐसा त्योहार है, जिसको घर, मोहल्ला, गांव और यहां तक की स्कूल में भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित की जाती है और विधिवत पूजा की जाती है। बिहार, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बसंत पंचमी के त्योहार को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है।

बसंत पंचमी पर होता है कई सांस्कृतिक कार्यक्रम

वैसे तो बसंत पंचमी के दिन स्कूलों में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं, लेकिन इस दिन कई जगहों पर लोग घूमने भी जाते हैं। ऐसे में इस लेख में हम देश के पांच फेमस सरस्वती मंदिर के बारे में बताएंगे। आप इन मंदिरों में इस दिन जाकर दर्शन भी कर सकते हैं। इन मंदिरों में इस दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है।

देश के फेमस सरस्वती मंदिर

सरस्वती मंदिर, पुष्कर (राजस्थान)

शिक्षा की देवी मां सरस्वती का फेमस मंदिर राजस्थान के पुष्कर में है। पुष्कर आने वाले पर्यटकों के लिए यह सरस्वती मंदिर काफी आकर्षण का केंद्र होता है। अपनी नक्काशी के लिए मशहूर यह मंदिर भगवान ब्रह्मा के मंदिर के एकदम पास में ही स्थित है।

सरस्वती मंदिर, नागपुर (महाराष्ट्र)

नागपुर में स्थित यह सरस्वती मंदिर को बसंत पंचमी के दिन देखने लायक है। यहां बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा के दिन उत्सव मनाया जाता है।

सरस्वती मंदिर, उत्तराखंड

माता सरस्वती का यह मंदिर उत्तराखंड के चमोली में स्थित है। यह मंदिर बद्रीनाथ से मात्र 3 किमी दूर है। ज्ञान, संगीत, कला और बुद्धि की देवी को समर्पित इस मंदिर का काफी महत्व है। माना जाता है कि मां सरस्वती यहीं पर प्रकट हुई थीं। मालूम हो कि सरस्वती नदी की धारा यहीं से निकली है।  

सरस्वती मंदिर, वारंगल (आंध्रप्रदेश)

आंध्रप्रदेश के वारंगल में स्थित यह मंदिर काफी फेमस है। यह मंदिर वारंगल में पहाड़ी पर स्थित है। मंदिर का गर्भगृह तीसरी मंजिल के बराबर में पहाडी पर स्थित है और इस मंदिर में मां सरस्वती को बहुत सारे आभूषणों और मालाओं के साथ सजाया गया है। आगे पढ़िए- Onion Oil vs Garlic Oil: प्याज या लहसुन का तेल… बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए क्या है सबसे बेस्ट?