Barrister Babu Bondita: इसी साल कलर्स चैनल पर शुरू हुआ सीरियल बैरिस्टर बाबू ने अपने 150 एपिसोड्स पूरे कर लिये हैं। शशि-सुमित प्रोडक्शन के बैनर तले बना ये सीरियल जेंडर असमानता पर आधारित है। ये सीरियल आजादी से पूर्व बाल विवाह, वैश्याओं की समाज में स्थिति, विधवाओं के प्रति लोगों की मानसिकता, लड़कियों को पढ़ने का अधिकार दिलाने की लड़ाई पर केंद्रित है। 8 साल की बॉन्दिता की शादी लंदन से पढ़कर आए बैरिस्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी से हुई है। समाज से जुड़े सवालों को बेझिझक पूछने वाली बॉन्दिता तर्क में किसी को भी हरा देती है। बॉन्दिता का किरदार औरा भटनागर निभा रही हैं। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें –

महज 9 साल की हैं औरा: औरा भटनागर की उम्र सिर्फ 9 साल है। देहरादून के सहस्रधारा रोड पैसिफिक गोल्फ एस्टेट निवासी औरा अपने अभिनय और भोली बातों के जरिये दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई हैं। बेहद चुलबुली बाल कलाकार औरा दून के संत जॉसेफ एकाडमी की तीसरी कक्षा की छात्रा हैं।

माता-पिता भी हैं कलाकार: केवल औरा ही नहीं, बल्कि उनके माता-पिता भी आर्टिस्ट हैं। उनके पिता विवेक बडोनी ने भी सीरियल बैरिस्टर बाबू में डॉक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, मां दीप्ति भटनागर बडोनी  कलर्स चैनल पर ही प्रसारित होने वाले धारावाहिक शुभारंभ में जज का किरदार निभा रही हैं। बता दें कि औरा की एक छोटी बहन भी हैं।

किताबें पढ़ना और डांसिंग है पसंद: एक इंटरव्यू में औरा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही डांसिंग और एक्टिंग का शौक रहा है। इसके अलावा, खाली समय में वो किताब पढ़ना पसंद करती हैं। पूरे परिवार के साथ मुंबई में  रहने वाली औरा अपने पिताजी के साथ योगसनों में भी हाथ आजमाती नजर आ चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय: छोटी सी उम्र में ही छोटे पर्दे पर बड़ा ब्रेक पाने वाली औरा सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम पर अपनी बचपन की तस्वीर से लेकर शूटिंग व इंटरव्यूज के अंश भी शेयर करती हैं। बता दें कि 82 हजार से भी ज्यादा लोग छोटी सी बॉन्दिता को फॉलो करते हैं, जबकि वो केवल 49 लोगों को फॉलो करती हैं। उनका ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी मां यानी दीप्ति भटनागर बडोनी चलाती हैं।