Summer suits for women: मौसम बदलने के साथ फैशन में भी चेंज आता है। गर्मियों में कुछ खास कलर्स ट्रेंड करते हैं तो नए और कंफर्टेबल डिजाइन भी आ जाते हैं। जैसे कि गर्मियों में लोग हल्के रंग के कपड़ों को पहनना पसंद करते हैं। साथ ही कपड़ों की क्वालिटी पर भी खास ध्यान देते हैं। इस लिहाज से ज्यादातर लोग गर्मियों में कॉटन कपड़े ही पहनते हैं। पर अगर हम कहें कि कॉटन की जगह आप कुछ नया ट्राई करें तो? आइए, तो एक बार चेक कर लेते हैं गर्मियों के इस खास फैशन ट्रेंड को जिनमें शामिल हैं ये 4 प्रकार के सूट।
गर्मियों में ट्राई करें ये 4 प्रकार के सूट
बांधनी सूट-Bandhani suit
बांधनी सूट, गर्मियों के लिहाज से परफेक्ट है और आप इसे आराम से पहन सकती हैं। बांधनी सूट की खास बात ये है कि इसे पहनने पर आपको महसूस भी नहीं होगा कि आपने कुछ पहना भी है। ये इतना लाइट होता है कि आप इसे पहनकर कभी भी और कहीं भी जा सकती हैं। ये पसीने को सोखने वाला और स्किन को बेहद आरामदेह महसूस करवाने वाला है।
सिल्क सूट-Silk suit
सिल्क सूट को आप गर्मियों के लिए खासतौर पर पसंद कर सकती हैं। दरअसल, सिल्क स्किन के लिए बेहद मुलायम कपड़ा है और इसे पहनने के बाद आप धूप में भी बेचैन नहीं होंगी। रेशम के धागों से बने इस कपड़े में आपको खुजली और जलन नहीं होगी। तो, इस मौसम में आप सिल्क के कपड़े का सूट बनवाकर इसे आराम से पहन सकती हैं।
शिफॉन सूट-Chiffon suit
शिफॉन सूट पहना है कभी आपने? इसे आप अगर एक बार पहन लेंगी तो बार-बार पहनेंगी। एक तो ये देखने में बहुत खूबसूरत होता है और दूसरा, बहुत लाइट वेटेड होता है। इसमें आप कोई भी डिजाइन सिलवाकर आराम से पहन सकती हैं। आजकल इसका फ्लोरल डिजाइन काफी ट्रेंड में है। तो, गर्मियों में आप कॉटन की जगह इसका भी चुनाव कर सकती हैं।
चिकनकारी सूट-Chikankari suit
चिकनकारी सूट, गर्मियों में हर बार ट्रेंड करता है। इस सूट को पहनकर आप अलग से खूबसूरत नजर आएंगी। इसके कलर्स भी बेहद खास होते हैं। पूरी गर्मी आप इन्हें पहनर खूबसूरत नजर आ सकती हैं। इसमें आपको कई प्रकार के डिजाइन्स मिल जाएंगे। जैसे लॉन्ग फ्रॉक और शॉर्ट कुर्ता। तो, इस गर्मी आप कॉटन कपड़ों के अलावा इन सूट को भी ट्राई कर सकती हैं।